...तो विस्फोटक बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा अब क्रिकेट में अपने राज्य का साथ छोड़ देंगे!

आईपीएल में कोलकाता नाइडराइडर्स से खेलने वाले विस्फोटक बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा अब आईपीएल ही नहीं बल्कि रणजी ट्रॉफी में भी अपने राज्य की टीम को अलविदा कह सकते हैं.

...तो विस्फोटक बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा अब क्रिकेट में अपने राज्य का साथ छोड़ देंगे!

रॉबिन उथप्पा IPL में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हैं... (फाइल फोटो)

खास बातें

  • रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल में 14 मैचों में 388 रन ठोके
  • उन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है
  • फिलहाल रॉबिन रणजी में कर्नाटक टीम की ओर से खेलते हैं
बेंगलुरू:

आईपीएल में कोलकाता नाइडराइडर्स से खेलने वाले विस्फोटक बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा अब आईपीएल ही नहीं बल्कि रणजी ट्रॉफी में भी अपने राज्य की टीम को अलविदा कह सकते हैं. उथप्पा फिलहाल कर्नाटक रणजी टीम से खेलते हैं, लेकिन ऐसी खबरें है कि वह इस साल वह अपनी टीम बदल लेंगे. इसकी संभावना को उस समय बल मिला, जब मंगलवार को केरल क्रिकेट संघ ने इस बात के संकेत दिए कि अगर सबकुछ ठीक रहा, तो उथप्पा अपनी टीम का साथ छोड़ देंगे. गौरतलब है कि उथप्पा को लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी का इंतजार है, जबकि उन्होंने आईपीएल के साथ-साथ सीमित ओवर के घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है.

कर्नाटक के रहने वाले 31 साल के उथप्पा 2002 में पदार्पण के बाद से ही अपने राज्य के लिए खेल रहे हैं. केरल क्रिकेट संघ के सचिव जयेश जार्ज ने कहा कि वह जल्द ही इस बात की घोषणा कर सकते हैं कि रॉबिन उथप्पा का इस साल के रणजी ट्राफी सत्र में केरल टीम में चयन किया गया है. हालांकि आधिकारिक घोषणा के लिए अभी इंतजार करना होगा. रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल के इस सीजन में 14 मैचों में 388 रन ठोके हैं.

जार्ज ने केरल से बताया, ‘औपचारिक चर्चा हो रही है. शायद इस हफ्ते हम इस साल रणजी सत्र में रॉबिन उथप्पा के हमारी टीम में खेलने के लिए चयन की घोषणा कर देंगे.’

जार्ज ने बताया कि जब उथप्पा कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के साथ आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ खेलने के लिए बेंगलुरू आए थे तब उन्होंने इस बारे में बात शुरू की थी और अब वह चर्चा को आगे बढ़ाने के लिए उथप्पा को बुला रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘केसीए के पूर्व अध्यक्ष केसी मैथ्यू ने केकेआर और आरसीबी के बीच मैच के दौरान रॉबिन से संपर्क किया था और मैंने भी उनके साथ समन्वय किया. उसकी इसमें रुचि थी और हम भी उसे अपनी टीम में शामिल करने के इच्छुक हैं.’

जार्ज ने कहा कि केसीए को ऐसे सलामी बल्लेबाज की तलाश थी जो मलयालम में बात कर सके और उथप्पा इसमें फिट बैठते हैं.

इस बारे में पूछने पर उथप्पा ने कहा, ‘मैं इस मुद्दे पर कोई ऑफ द रिकॉर्ड या ऑन द रिकॉर्ड बयान नहीं दूंगा लेकिन निश्चित तौर पर समय आने पर इस बारे में बात करूंगा.’


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com