पत्नी आर्ती ने फिरोजशाह कोटला मैदान का गेट नंबर-2 सहवाग के नाम कर दिए जाने पर उन्हें अपने अंदाज में बधाई दी है.
मुल्तान के सुल्तान, नजफगढ़ के नवाब नाम से मशहूर विरेंद्र सहवाग रिटायरर्मेंट के बाद भी उतने ही फेमस हैं जितना वो पहले थे. पहले वो ग्राउंड पर लंबे-लंबे सिक्सर मारने के लिए मशहूर थे अब वो सोशल मीडिया पर मशहूर हैं. उनके ट्वीट्स काफी वायरल होते हैं. किसी को बर्थडे विश करना हो या किसी की खिचाई करना हो. सहवाग अपने अलग अंदाज में ट्वीट करते हैं. इस बार उनकी पत्नी आर्ती ने फिरोजशाह कोटला मैदान का गेट नंबर-2 सहवाग के नाम कर दिए जाने पर उन्हें अपने अंदाज में बधाई दी है. सोशल मीडिया पर सहवाग की पत्नी इतनी एक्टिव नहीं है. लेकिन इस बार उन्होंने सहवाग को ट्विटर पर बधाई दी है.
पढ़ें- DDCA ने वीरेंद्र सहवाग के नाम किया कोटला का गेट नंबर-2, हुई यह बड़ी चूक
He is a man who has taught me ki zindagi achievements se bahut badkar hai, but still I feel so proud of his achievements as a player and 1/2 pic.twitter.com/CsZCXYSj4N
— Aarti Sehwag (@AartiSehwag) November 1, 2017
your sensitivity as a person. I am very proud of you Viru and love you deeply. So happy to see a gate named after you 2/2
— Aarti Sehwag (@AartiSehwag) November 1, 2017
विरेंद्र सहवाग-आरती की हुई थी लव मैरिज
आरती की बड़ी बहन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि विरेंद्र सहवाग और आर्ती की शादी फैमिली में ही हुई है. सहवाग आर्ती को बहुत पहले से पसंद करते थे. सहवाग-आर्ती 14 साल तक दोस्त थे. 2002 में सहवाग ने मजाकिया अंदाज में आर्ती को प्रपोज किया. लेकिन आरती ने इसे असल प्रपोजल समझकर हां कर दी. इसका खुलासा खुद सहवाग ने किया था. दोनों ने काफी समय तक डेटिंग की और 2004 को शादी के बंधन में बंध गए. सहवाग और आरती के दो बेटे हैं. जो लाइमलाइट से दूर रहते हैं.
Advertisement
Advertisement