कराची प्लेन क्रैश के बाद उड़ी पाकिस्तानी क्रिकेटर की मौत की खबर, अब सामने आकर खिलाड़ी ने दिया रिएक्शन

पाकिस्तान (Pakistan) के कराची में शुक्रवार को एक यात्री विमान उतरने से पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह प्लेन लाहौर से कराची आ रहा था. प्लेन में आई तकनीकी खराबी की वजह से हादसा हुआ. इस घटना में बहुत से लोगों की जान चली गई. इस दुर्घटना में 90 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है

कराची प्लेन क्रैश के बाद उड़ी पाकिस्तानी क्रिकेटर की मौत की खबर, अब सामने आकर खिलाड़ी ने दिया रिएक्शन

यासिर शाह के मरने की उड़ी खबर

खास बातें

  • पाकिस्तान प्लेन क्रैश के बाद यासिर शाह की मौत की खबर उड़ी
  • सोशल मीडिया पर क्रिकेटर यासिर शाह के निधर की उड़ी अफवाह
  • यासिर शाह ने ट्वीट कर इस बात को झूठा करार दिया

पाकिस्तान (Pakistan) के कराची में शुक्रवार को एक यात्री विमान उतरने से पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह प्लेन लाहौर से कराची आ रहा था. प्लेन में आई तकनीकी खराबी की वजह से हादसा हुआ. इस घटना में बहुत से लोगों की जान चली गई. इस दुर्घटना में 90 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. इस घटना के होने के बाद ट्विटर पर एक खबर ने जोर पकड़ ली कि पाकिस्तानी क्रिकेटर यासिर शाह (Yasir Shah) भी प्लेन में सवार थे और उनकी भी मौत प्लेन के क्रैश होने के बाद हो गई. यह खबर ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. फैन्स यासिर शाह (Yasir Shah) को लेकर चिंतित रहने लगे. जब यह खबर जोर पकड़ी को इस बात की सच्चाई सामने आए. खुद याहिर शाह ने ट्वीट कर अपने होने का सबूत किया और लिखा कि, अल्लाह की करम से मैं ठीक हूं और अपने घर पर मौजूद हूं. हम उन सबके लिए दुआ करते हैं जिन्होंने इस क्रैश में अपने परिवार वालों को खोया है, अल्लाह मरने वाले लागों को को जन्नत दें.' हालांकि कुछ देर के बाद यासिर ने अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया. 

यासिर शाह पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर रहे हैं. अपने करियर में यासिर ने 39 टेस्ट मैच खेलकर कुल 213 विकेट झटके हैं तो वहीं 25 वनडे मैचों में कुल 24 विकेट लेने में सफल रहे. यासिर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ फरवरी 2020 में खेला था. 2014 में यासिर ने टेस्ट में डेब्यू किया था.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

गौतरलब है कि पाकिस्तान के प्लेन क्रैश को लेकर पूरी दुनिया में गम का माहौल है.  इस समय जहां COVID-19 के कारण पूरी दुनिया खौंफ में हैं तो वहीं इस घटना ने भी हर किसी को निराश किया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.