CSK vs KKR: सर जडेजा के 'धमाके' पर CSK के कप्‍तान MS धोनी बोले, 'वह हमारी टीम के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिसने...'

मैच को छक्‍के के साथ फिनिश करने वाले जडेजा ने कहा, 'मैं नेट के दौरान गेंद को अच्‍छी तरह से हिट कर रहा था और ऐसा मैच में करने के बारे में सोचता था. आखिरी की 12 बॉल्‍स में आपको ज्‍यादा सोचने की जरूरत नहीं होती...बस गेंद को देखिए और हिट करिए.

CSK vs KKR: सर जडेजा के 'धमाके' पर CSK के कप्‍तान MS धोनी बोले, 'वह हमारी टीम के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिसने...'

रवींद्र जडेजा ने आखिरी गेंद पर छक्‍का लगातार CSK की जीत तय की

दुबई:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के अंतर्गत गुरुवार को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और कोलकाता नाइटराइडर्स (CSK vs KKR) के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ.हरफनमौला रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) द्वारा मैच की आखिरी गेंद पर कमलेश नागरकोटी को लगाए गए छक्‍के की बदौलत CSK टीम ने इसे छह विकेट से जीता. आईपीएल की प्‍लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी CSK टीम के फैंस के लिए यह जीत उत्‍साह बढ़ाने वाली रही. टूर्नामेंट में चेन्‍नई का इस बार का प्रदर्शन बेहद निराश  कर देने वाला रहा है. मैच में पहले बैटिंग करते हुए केकेअआर ने 20 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 172 रन का स्‍कोर बनाया. कोलकाता के लिए नीतीश राणा ने सर्वाधिक 87 रनों की पारी खेली, जवाब में खेलते हुए ऋतुराज गायकवाड़ के बेहतरीन 72 रन (53 गेंद, छह चौके और दो छक्‍के), अंबाटी रायुडू के 38 रन (20 गेंद, पांच चौके और एक छक्‍का) तथा आखिरी ओवरों में 'सर' रवींद्र जडेजा की ओर से किए गए धूमधड़ाके (नाबाद 31 रन, दो चौके और तीन छक्‍के) की बदौलत मैच के आखिरी ओवर में जीत हासिल कर ली. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को प्‍लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.मैच के बाद सीएसएके टीम के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)ने रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन की जमकर सराहना की. 

धोनी से जर्सी लेने के बाद नीतीश राणा ने हाथ जोड़कर किया नमस्ते, फैन्स का जीता दिल
 
धोनी ने कहा, 'यह ऐसा मैच था जिसका क्‍लाइमेंस हमारे पक्ष में गया. इस सीजन में वह (रवींद्र जडेजा) शानदार रहा है. वह हमारी टीम के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिसने डेथ ओवर्स में स्‍कोर किया है. उसे ऐसे किसी और की भी जरूरत थी और यह हमारी टीम के लिए अच्‍छा था. ऋतुराज गायकवाड़ ने दिखाया कि उसके पास क्‍या प्रतिभा है. वह आया ही था और कोविड पॉ‍जिटिव हो गया. हमारे पास इतना समय भी नहीं था कि हम उस पर पर्याप्‍त ध्‍यान दे पाते. वह उन लोगों में से नहीं है जो ज्‍यादा बात करते हैं. उसने हासिल हुए मौके का पूरा फायदा उठाया है.'

वरूण चक्रवर्ती ने MS Dhoni को छकाया और ऐसे कर दिया बोल्ड, देखते रह गए ..देखें Video


मैच को छक्‍के के साथ फिनिश करने वाले जडेजा ने कहा, 'मैं नेट के दौरान गेंद को अच्‍छी तरह से हिट कर रहा था और ऐसा मैच में करने के बारे में सोचता था. आखिरी की 12 बॉल्‍स में आपको ज्‍यादा सोचने की जरूरत नहीं होती...बस गेंद को देखिए और हिट करिए. मैं यह बात अच्‍छी तरह से जानता था कि अगर वे मेरे एरिया में गेंद करेंगे तो मैं छक्‍का जड़ सकता हूं..हर मैच में जीत हासिल करना हमारे लिए हमेशा से ही काफी मायने रखता है.'

'फिट इंडिया' में विराट कोहली ने PM को बताया अपनी फिटनेस का राज

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com