CSK vs SRH, IPL 2020: क्या हैदराबाद सुधार पाएगा सीएसके के खिलाफ रिकॉर्ड, जानिए पिच रिपोर्ट से लेकर तमाम आंकड़े

CSK vs SRH: हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में दिल्ली जैसी टीम को 15 रन से मात दी थी, तो चेन्नई को हफ्ता भर पहले दिल्ली के हाथों ही 44 रन के बड़े अंतर से हार का मुंह देखना पड़ा था. बहरहाल, आज धोनी के धुरंधर लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर उतरेंगे, तो हैदराबाद के लिए उससे निपटना आसान होने नहीं जा रहा.

CSK vs SRH, IPL 2020: क्या हैदराबाद सुधार पाएगा सीएसके के खिलाफ रिकॉर्ड, जानिए पिच रिपोर्ट से लेकर तमाम आंकड़े

CSK vs SRH: एमएस धोनी पर एक बार फिर से सभी की नजरें रहेंगी

खास बातें

  • पिछले मैच में जीता था हैदराबाद
  • चेन्नई को मिली थी दिल्ली से पिछले मैच में हार
  • ...लेकिन हैदराबाद पर बीस साबित रही है चेन्नई
दुबई:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में  चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)आपस में भिड़ेंगे और करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों को बेसब्री से एमएस धोनी (MS Dhoni) का जलवा देखने को बेकरार हैं. हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में दिल्ली जैसी टीम को 15 रन से मात दी थी, तो चेन्नई को हफ्ता भर पहले दिल्ली के हाथों ही 44 रन के बड़े अंतर से हार का मुंह देखना पड़ा था. बहरहाल, आज धोनी के धुरंधर लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर उतरेंगे, तो हैदराबाद के लिए उससे निपटना आसान होने नहीं जा रहा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. चलिए इस मैच से जुड़ी अहम बातें पर गौर फरमा लीजिए. 

पिच रिपोर्ट
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच अभी तक बहुत ही नेचुरल रही है. दूसरी पारी में यहा पर्याप्त ओस देखी गई है, लेकिन एक बार जब यहां बल्लेबाज सेट हो जाता है, तो फिर वह पूरी आजादी से अपने शॉट खेलता है. दुबई की पिच बल्लेबाजों के लिए खासी अनुकूल रही है और आज भी कुछ ऐसा ही होने की संभावना है. 

मौसम 
दुबई का मौसम मैच के दौरान पूरी तरह से साफ रहने की उम्मीद है और यहां बारिश की बिल्कुल उम्मीद नहीं है. 


मैदान के आंकड़े

ये आंकड़े आपको सामने कहानी को काफी हद तक साफ कर देंगे कि क्रिकेट कैसी होने की उम्मीद है

मैदान पर अभी तक कुल मैच:             61

पहले बैटिंग करने वाले की जीत :         34 (55%)

पहले बॉलिंग करने वाले की जीत:        26 (42%)

पहले बैटिंग का औसत स्कोर:             144

दूसरी पाली में बैटिंग का औसत स्कोर:  122

सर्वाधिक स्कोर:                             211/3

न्यूनतम स्कोर:                             71/10

बेस्ट चेजिंग स्कोर:                      183/5

सबसे कम स्कोर का बचाव:         134/7


आमने-सामने

कुल मैच खेले: 12
सीएसके : 9 में जीत
एसआरएच: 3 में जीत

दोनों टीमों में रिकॉर्ड के लिहाज से चेन्नई का पलड़ा बहुत ही भारी है और उसके खाते में 75 % जीत जमा हैं और आज देखने की बात होगी कि हैदराबाद धोनी के धुरंधरों को रोक पाता है या नहीं. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com