कोरोना वायरस: आपको क्‍वारेंटाइन करें तो साथ के लिए किसे चुनेंगे, डेल स्‍टेन ने लिया यह नाम..

डेल स्‍टेन कहा, ‘‘ दक्षिण अफ्रीका में हम ऐसी चीजों की तलाश करते हैं जो लोगों को एकजुट करती हो. जब खेल नहीं हो रहे हों तो अब क्या होगा.

कोरोना वायरस: आपको क्‍वारेंटाइन करें तो साथ के लिए किसे चुनेंगे, डेल स्‍टेन ने लिया यह नाम..

Dale Steyn की गिनती साउथ अफ्रीका के द‍िग्‍गज गेंदबाजोंं में की जाती है

खास बातें

  • कहा, डिकॉक जैसे किसी प्‍लेयर को चुनना चाहूंगा
  • स्‍टेन ने डिकॉक को बताया 'प्रॉपर कुक'
  • पाकिस्‍तान से अपने देश पहुंच गए हैं स्‍टेन

Coronavirus scare: कोरोना वायरस (Coronavirus scare) के कहर के कारण पाकिस्तान में ‘होटल में कैद' की स्थिति झेलने के बाद अब स्वदेश में आराम फरमा रहे दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने कहा कि यह दयनीय स्थिति है कि इस महामारी की वजह से दुनिया भर की खेल प्रतियोगिताएं रद्द कर दी गयी हैं. स्‍टेन पाकिस्‍तान सुपर लीग (PSL) में हिस्‍सा ले रहे थे. स्टेन कोरोना वायरस के मामले बढ़ने की आई खबरों के बाद वे बाद में पाकिस्तान से स्वदेश लौट गये. उन्होंने कहा कि जिस तरह से घंटों में पूरी स्थिति बदल गई, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. स्‍टेन पीएसएल में इस्लामाबाद यूनाईटेड की तरफ से खेल रहे थे. इस लीग को सेमीफाइनल से पहले ही निलंबित कर दिया गया था.

 स्टेन (Dale Steyn) ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, ‘‘यह वास्तव में दयनीय स्थिति है सब कुछ ठप पड़ गया है. दक्षिण अफ्रीका जैसे देश में हम पूर्व में संस्कृति, धर्म, जातीय पृष्ठभूमि के कारण कई तरह की परेशानियों को झेलते रहे हैं और ऐसे में हमें एक चीज साथ में लाती थी और वह था खेल. '' कोरोना वायरस के इस खौफ के बीच आपको आप क्‍वारेंटाइन (पृथक/अलग-थलग) करें तो साथ के ल‍िए किस साथी को चुनना चाहेंगे, स्‍टेन के इसके जवाब में क्विंटन डिकॉक का नाम लिया. हल्‍के-फुल्‍के माहौल में स्‍टेन ने कहा, 'मैं डिकॉक जैसे प्‍लेयर के साथ क्‍वारेंटाइन होना पसंद करूंगा क्‍योंकि वह अच्‍छा कुक है.'

उन्होंने कहा, ‘‘ दक्षिण अफ्रीका में हम ऐसी चीजों की तलाश करते हैं जो लोगों को एकजुट करती हो. जब खेल नहीं हो रहे हों तो अब क्या होगा. मुझे याद है कि नेल्सन मंडेला पहले व्यक्ति थे जिन्होंने वास्तव में कहा था कि खेल लोगों को जिस तरह से एकजुट करता है वैसा कुछ और नहीं कर सकता. और अगर खेल हीं नहीं होंगे तो फिर मुझे नहीं पता कि हमारे पास क्या होगा.'' 

वीडियो: करियर को लेकर विराट कोहली का बड़ा बयान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com