टीम में नहीं चुने जाने पर डेरेन ब्रावो अब वेस्टइंडीज बोर्ड के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे

टीम में नहीं चुने जाने पर डेरेन ब्रावो अब वेस्टइंडीज बोर्ड के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे

डेरेन ब्रावो को जिम्बॉब्वे दौरे से बाहर कर दिया गया था (फाइल फोटो)

पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद):

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज डेरेन ब्रावो वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के खिलाफ कानूनी कदम उठाने वाले हैं. ब्रावो को हाल ही में जिम्बाब्वे में त्रिकोणीय सीरीज से पहले टीम से बाहर कर दिया गया था. गौरतलब है कि उन्होंने अनुबंध को लेकर बोर्ड के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी.

समाचार एजेंसी सीएमसी के मुताबिक, ब्रावो का दावा है कि उन्हें अनुबंध के संबंध में बोर्ड के अध्यक्ष डेव कैमरून के साथ विवाद के बाद दौरे पर मौजूद प्रबंधन समिति ने टीम से बाहर किया.

अंग्रेजी अखबार-द गार्जियन- ने लिखा है कि ब्रावो के वकील ने डब्ल्यूआईसीबी को पिछले सप्ताह ही नोटिस भेजा है.

टीम के लिए लगातार रन बना रहे ब्रावो को शीर्ष अनुबंध में जगह नहीं दी गई और उन्हें ग्रेड सी के तहत अनुबंधित किया गया.

ब्रावो और कैमरून के बीच विवाद तब सामने आया था जब कैमरून ने ब्रावो को नजरअंदाज करने का कारण उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी को बताया था. ब्रावो ने इसके बाद सोशल मीडिया पर कैमरून की आलोचना की थी और कहा था कि लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें ग्रेड ए श्रेणी का अनुबंध नहीं दिया गया. अपने ट्विट में ब्रावो ने बोर्ड अध्यक्ष को 'बिग इडियट' कहा था.

ब्रायन लारा की शैली में बल्‍लेबाजी करने वाले डेरेन ब्रावो अब तक 49 टेस्‍ट में 40.00 के औसत से 3400 रन और 91  वनडे मैचों में 32.03 के औसत से 2595 रन बना चुके हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com