DC vs CSK: इसलिए चेन्नई को हल्के में नहीं ले सकती दिल्ली, जानिए पिच से लेकर 'सबसे बड़े मुकाबले' के बारे में

DC vs CSK: पिछले हुई मुलाकात में दिल्ली ने चेन्नई को 43 रन से मात दी थी. जाहिर है कि मनोवैज्ञानिक लाभ दिल्ली के पास होगा. हालांकि टी20 में इसके ज्यादा मायने नहीं हैं. वैसे जहां दिल्ली लगातार जीत रही है, तो धोनी एंड  कंपनी संघर्ष कर रही है, लेकिन एमएस धोनी के पास ऐसे रणबांकुरे हैं, जो अकेले बूते मैच जिताने की ताकत रखते हैं

DC vs CSK: इसलिए चेन्नई को हल्के में नहीं ले सकती दिल्ली, जानिए पिच से लेकर 'सबसे बड़े मुकाबले' के बारे में

DC vs CSK: अब वह समय शुरू हो गया है, जब धोनी को कुतर्कों से बचकर बेहतर प्लानिंग करनी होगी

खास बातें

  • सुपर सेटर-डे का दूसरा मुकाबला !
  • दिल्ली का टेंपो हाई है!
  • क्या पलटवार करेगा चेन्नई?
शारजाह:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में सुपर-सेटर-डे के तहत आज का दूसरा सुपर मुकाबा होगा श्रेयस अय्यर की दिल्ली कैपिटल्स (DC) और एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच. पिछले हुई मुलाकात में दिल्ली ने चेन्नई को 43 रन से मात दी थी. जाहिर है कि मनोवैज्ञानिक लाभ दिल्ली के पास होगा. हालांकि टी20 में इसके ज्यादा मायने नहीं हैं. वैसे जहां दिल्ली लगातार जीत रही है, तो धोनी एंड  कंपनी संघर्ष कर रही है, लेकिन एमएस धोनी के पास ऐसे रणबांकुरे हैं, जो अकेले बूते मैच जिताने की ताकत रखते हैं और यही खास बात आज शारजाह की पिच पर इस मुकाबले को बराबरी का बना देती है. और इसी पहलू के कारण दिल्ली हालिया रिकॉर्ड के आधार पर चेन्नई का मूल्यांक नहीं कर सकती. चलिए मुकाबले को लेकर पिच से लेकर 'सबसे बड़ा मुकाबला' और बाकी बातों के बारे में जान लीजिए.

पिच रिपोर्ट 

हालांकि, शारजाह का मैदान छोटा है, लेकिन यह पिच थोड़ी सी धीमी साबित हुई है और इस पिच पर शारजाह के इतिहास के उलट झमाझम रन बरसाना मुश्किल है. मतलब रन बनाने में मुश्किल खासी होने जा रही है. 


मौसम 
चिंता मत कीजिए. घोड़े बेचकर कर सो जाइए. मौसम कोई अंगड़ाई लेने नहीं जा रहा. इंद्र देवता का दूर-दूर तक क्रिकेट का लुत्फ उठाने का कोई मन नहीं है. ऐसे में आप बिना  व्यवधान के मैच का लुत्फ उठा सकते हैं

यह भी पढ़ें:  विराट ने कराए "डांसिंग एक्सरसाइज" के दर्शन, तो फैंस ने दिया इसे एक अलग ही मुकाम

मैदान के आंकड़े

कुल मैच: 13

पहले बैटिंग करने वाले की जीत: 9 (करीब 69%)

पहले बॉलिंग करने वाले की जीत: 4 (करीब 30 %)

पहली पारी का औसत स्कोर: 151

दूसरी पाली का औसत स्कोर: 131

सर्वाधिक स्कोर: 215/6

न्यूनतम स्कोर: 90/10

सर्वाधिक चेज: 140/3

न्यूनतम बचाव: 154/8

किसके खाते में कितने विकेट: 


पेसर: 58.1 %, स्पिनर: 41.9 %


पिछले 5 मैचों के टॉप स्कोर: 

दिल्ली: अय्यर: 216, औसत: 54

चेन्नई: वॉटसन: 190, औसत: 47.5


पिछले 5 मैचों के टॉप बॉलर: 

दिल्ली: रबाडा: 11 विकेट, औसत: 15.09

चेन्नई: शार्दूल ठाकुर: 8 विकेट, औसत: 18.63

सबसे बड़ा मुकाबला: 

वॉटसन V/S अक्षर

गेंद खेलीं वॉटसन ने: 25

आउट हुए: 4 बार

रन: 23

बैटिंग स्ट्रा. रेट: 92.00

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बॉलिंग स्ट्रा. रेट: 6.25