ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ने अपनी बेटी की फोटो शेयर की, तो फैन्स ने पूछा सिंगल है, मिला यह करारा जवाब..

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोंस (Dean Jones) ने ट्विटर पर अपनी बेटी ऑगस्ता की फोटो शेयर की. दरअसल जोंस ने 12 अप्रैल को बेटी के बर्थडे पर ऑगस्ता को विश करते हुए फोटो शेयर किया था

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ने अपनी बेटी की फोटो शेयर की, तो फैन्स ने पूछा सिंगल है, मिला यह करारा जवाब..

खास बातें

  • ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोंस ने बेटी की फोटो शेयर की
  • फैन्स ने पूछ डाले निजी सवाल
  • डीन जोंस ने भी पलटकर दिया जवाब

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोंस (Dean Jones) ने ट्विटर पर अपनी बेटी ऑगस्ता की फोटो शेयर की. दरअसल जोंस ने 12 अप्रैल को बेटी के बर्थडे पर ऑगस्ता को विश करते हुए फोटो शेयर किया था जिसके बाद फोटो पर काफी कमेंट और लाइक आने लगे. फैन्स कमेंट बॉक्स में ऑगस्ता को बर्थडे की बधाई भी देते नजर आए. इसके अलावा एक फैन ने जोंस से सवाल करते हुए पूछा कि 'क्या आपकी बेटी सिंगर है'. फैन के इस सवाल पर जोंस ने भी कमेंट किया और 'नहीं' लिखने के अलावा हंसने वाली इमोजी भी जवाब देते हुए ट्वीट किया..गौरतलब है कि डीन जोंस ने अपनी बेटी ऑगस्ता का नाम गोल्फ कोर्स के नाम पर रखा है. साल 1995 में वो ऑगस्ता गोल्फ कोर्ट में द मास्टर्स देखने गए थे. उसी साल उनकी बेटी का भी जन्म हुआ था. आपको बता दे कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2020) में डीन जोंस कराची किंग्स टीम (Karachi Kings) के कोच की भूमिका निभाते हुए इस साल नजर आए थे.

COVID-19 के प्रकोप के कारण पीएसएल के सेमीफाइनल और फाइनल मैचों को स्थगित कर दिया गया है. पीएसएल 2020 में कराची किंग्स की टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी. जोंस ने अपने करियर में 52 टेस्ट मैच खेलकर 11 शतक सहित 2 दोहरा शतक भी जमाए हैं. वहीं, उन्होंने 164 वनडे भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए खेले हैं. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दुनिया के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक एक लाख से ज्यादा जानें ले चुका है. दुनियाभर में 17 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं