चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शारजाह क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लेटेस्ट स्कोर

तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का मुकाबला जहाँ दिल्ली ने चेन्नई को 5 विकटों से हराते हुए पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 के स्थान पर अपना कब्ज़ा कर लिया| अभी के लिए बस इतना ही आप से अब कल होगी मुलाकात सुपर संडे के डबल हेडर मुकाबले के साथ जहाँ पहला मुकाबला दोपहर 3.30 बजे हैदराबाद और कोलकाता के बीच अबु धाबी के मैदान पर होगा| जबकि दूसरा मुकाबला शाम 7.30 बजे पंजाब और मुंबई के बीच दुबई के ग्राउंड पर खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...

मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार हासिल करते हुए शिखर धवन काफी खुश दिखाई दिए| इस दौरान उन्होंने बात करते हुए कहा कि ये मेरा पहला शतक है और मैं काफी खुश हूँ इसके बाद| अपनी पारी के बारे में उन्होंने कहा कि मुझे पहले भी शुरुआत मिल रही थी लेकिन मैं उसे बड़ी पारियों में नहीं तब्दील कर पा रहा था| लेकिन फिर मैंने अपनी रणनीति बनाई और उसपर अमल करते हुए खेला जिसकी वजह से बड़ी परियां आने लगी| लॉक डाउन के दौरान मैंने मेंटली और शारीरिक दोनों रूप में मेहनत किया जिसका फायदा मुझे हुआ है|


मैच जीतकर बात करने आए दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी हो रही है कि लास्ट के ओवर में हमने मुकाबले को जीत लिया| मुझे अक्षर से काफी उम्मीदे थी| जिसपर वो खरे उतरे| आखिरी के ओवर में अक्षर ने जो खेल दिखाया वो काबिले तारीफ़ था| शिखर धवन के बारे में अय्यर ने कहा कि वो एक शानदार बल्लेबाज़ हैं और आज उनका दिन भी था जिसका उन्होंने पूरा फ़ायदा उठाया| जाते-जाते अय्यर ने कहा कि अब हमारी आगे सोच है कि आने वाले बाकी मुकाबले में भी अपना अच्छा प्रदर्शन देते हुए टीम को जीत के पार ले जाए|

मुकाबला गंवाकर बात करने आए चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने बताया कि हमने यह सोचा था कि ड्वेन ब्रावो अखिरी का ओवर करेंगे लेकिन वो उससे पहले ही चोटिल हो गए थे और मैदान से बाहर चले गए| लास्ट ओवर जब आया तो भी वो फिट नही थे| जिसके बाद हमारे पास अब कर्ण शर्मा और रविन्द्र जडेजा ही का विकल्प मौजूद था जिसे हमने जडेजा के रूप में इस्तेमाल किया| मुकाबला हमने वहां पर गंवाया जब हमने धवन के कैच ड्रॉप किये| हमने लगभग 20 रन मिस्फील्ड करते हुए दे दिया जो कि हमें आखिरी में बहुत महंगा पड़ा|

कैच छोड़ो मैच हारो वाली कहावत यहाँ साबित हुई| एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन-तीन बार अगर आप धवन जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ का कैच छोड़ियेगा तो मुकाबला आपको गंवाना ही पड़ेगा| हालाँकि अंतिम के ओवरों में खासकर 19वें ओवर के बाद चेन्नई ने वापसी ज़रूर कर ली थी लेकिन महत्वपूर्ण समय पर ब्रावो का चोटिल होकर बाहर जाना और आखिरी ओवर जडेजा को देना वो भी बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ के सामने चेन्नई को काफी महंगा पड़ गया| एक समय धोनी ने अक्षर पटेल को अंतिम ओवर में चार छक्के जड़कर मुकाबला अपनी टीम के हक में किया था और आज अक्षर ने उनके विरुद्ध ये कारनामा करके कहीं न कहीं उस बदले को पूरा किया| गेंदबाज़ी में चेन्नई के लिए दीपक चहर शानदार रहे जिन्होंने अपने 4 ओवर में महज़ 18 रन देकर दो बड़े विकेट हासिल किये लेकिन जडेजा ने करीब 2 ओवर में 35 रन लुटाकर दिल्ली के सर जीत का सेहरा बाँध दिया|

धवन का शिखर प्रदर्शन!!! शतकीय पारी की बदौलत टीम को एक बढ़िया जीत दिलाई| वन मैन आर्मी शो कह सकते हैं इसे गब्बर द्वारा| इस सीज़न दिल्ली ने चेज़ करते हुए जीता अपना पहला मुकाबला| हालांकि चेन्नई ने आखिरी ओवर तक मुकाबले को पकड़कर रखा हुआ था लेकिन आखिरी ओवरों के समय ड्वेन ब्रावो का चोटिल होना और फिर 20वें ओवर में अक्षर पटेल का तीन छक्का जड़ना दिल्ली को जीत दिला गया| धवन ने ये बता दिया कि क्यों वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं| 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत खराब रही| पृथ्वी शॉ एक और बार फ्लॉप रहे और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए| चेन्नई को जिस तरह की शुरुआत की दरकार थी वो मिली ज़रूर लेकिन गब्बर के सामने सब बेकार नज़र आई| मध्यक्रम में कप्तान श्रेयस अय्यर (23) और मार्कस स्टोइनिस (24) की छोटी लेकिन अहम पारियों ने भी इस रन चेज़ में दिल्ली की जीत का सूत्र बने|

19.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! दिल्ली ने चेन्नई को 5 विकेट से हरा दिया| अक्षर पटेल ने हारा हुआ मुकाबला अपनी टीम को जीता दिया| क्या बात है भाई अक्षर आप ने तो छक्के के साथ मैच को समाप्त कर दिया| फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला गेंद गई स्टैंड में मिला सिक्स| DC vs CSK: Match 34: It's a SIX! Axar Patel hits Ravindra Jadeja. Delhi Capitals 185/5 (19.5 Ov). Target: 180; RRR:

19.4 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला और दो रन भाग लिया| ये लीजिये स्कोर बराबर हो गया|

19.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! ओहोहो, एक और मैक्सिमम!!! मुकाबला पलट गया| लीजिए एक और सिक्स| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को कवर्स के ऊपर से खेला| गेंद गई स्टैंड में मिला सिक्स| 3 गेंद 3 रन| DC vs CSK: Match 34: It's a SIX! Axar Patel hits Ravindra Jadeja. Delhi Capitals 177/5 (19.3 Ov). Target: 180; RRR: 6

19.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! अक्षर पटेल ने मुकाबले को एक बार फिर से रोमंचक बना दिया| शानदार शॉट यहाँ पर अक्षर के बल्ले आता हुआ| आगे डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में खेला| गैप में गई गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला सिक्स| 4 गेंद 9 रनों की दरकार| DC vs CSK: Match 34: It's a SIX! Axar Patel hits Ravindra Jadeja. Delhi Capitals 171/5 (19.2 Ov). Target: 180; RRR: 13.50

19.1 ओवर (1 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर खेला और एक रन हासिल किया| 5 गेंद 15 रन|

19.1 ओवर (0 रन) वाइड!!! 6 गेंद 16 रनों की दरकार| ऑफ़ स्टम्प के काफी बहर डाल बैठे थे गेंद|

6 गेंद 17 रनों की दरकार!! मुकाबला रोमांचा हो गया है लेकिन आखिरी ओवर फेकेगा कौन?

18.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ शिखर धवन ने अपने टी20 करियर का पहला शतक लगया| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ पर खेलकर 1 रन लिया| 6 गेंदों पर 17 रनों की दरकार| DC vs CSK: Match 34: It's a 100! Shikhar Dhawan hits a ton (57b, 14x4, 1x6). Delhi Capitals 163/5 (19.0 Ovs). Target: 180; RRR: 17.00

18.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को धवन मिड विकेट की दिशा में स्वीप करने गए| गेंद गई कीपर की ओर कैच आउट की गुई अपील अम्पायर ने आउट करार दिया| शिखर धवन ने लिया रिव्यु| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद पाता किया कि गेंद बल्ले को लगी ही नही थी| थर्ड अम्पायर का आया फ़ैसला नॉट आउट रहे बल्लेबाज़|

कैच आउट की अपील अम्पायर ने आउट करार दिया| धवन ने लिया रिव्यु...

18.4 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की बॉल को कवर्स की दिशा में पंच करते हुए सिंगल लिया|

18.3 ओवर (1 रन) सिंगल!!!! इसी के साथ धवन पहुंचे 99 पर| आगे डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेलकर 1 रन पूरा किया|

18.3 ओवर (0 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई बॉल को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

18.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की बॉल को धवन ने पुश करना चाहा मिड ऑफ की ओर| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई बॉल एक टप्पा खाकर कीपर के हाथ में गई| रन नही मिला|

अक्षर पटेल आये हैं बल्लेबाज़ी के लिए...

18.1 ओवर (0 रन) आउट!!!! कैच आउट!!! सैम करन को मिली सफलता| एलेक्स कैरी 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मुकाबला अभी हैं मेरे दोस्त| चेन्नई मैच में वापसी करती हुई| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को कैरी ने लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल फाफ़ उसके नीच आए और किया शानदार कैच| 159/5 दिल्ली को जीत के लिए 11 गेंदों पर 21 रनों की दरकार| DC vs CSK: Match 34: WICKET! Alex Carey c Faf du Plessis b Sam Curran 4 (7b, 0x4, 0x6). Delhi Capitals 159/5 (18.1 Ov). Target: 180; RRR: 11.45

17.6 ओवर (4 रन) चौका!!!! ऑफ स्टंप पर आकर मिड विकेट की दिशा में स्वीप किया फुल टॉस बॉल को धवन ने यहाँ पर| गैप में गई बॉल एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन| धवन अपने शतक से 2 रन दूर| दिल्ली को 12 गेंदों में 10.5 प्रति ओवर की दर से 21 रन चाहिए| DC vs CSK: Match 34: Shikhar Dhawan hits Shardul Thakur for a 4! Delhi Capitals 159/4 (18.0 Ov). Target: 180; RRR: 10.50

17.5 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर पंच करते हुए सिंगल निकला|

17.4 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की ओर खेलते हुए सिंगल लिया|

17.3 ओवर (2 रन) ऊपर डाली हुई बॉल को लॉन्ग ऑन की दिशा में धवन ने खेला| फील्डर पीछे मौजूद लेकिन 2 रन तेज़ी से लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|

17.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुश किया 1 रन आया|

17.1 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को जगह बनाकर खेलने गए बल्लेबाज़ बॉल सीधे पैड्स को जा लगी रन नही मिला|

16.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| 18 गेंदों पर 30 रनों की दरकार|

16.5 ओवर (0 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को खेलने गए लेकिन हाई फुल टॉस आई जिसकी वजह से गैप नहीं हासिल कर पाए|

16.4 ओवर (6 रन) छक्का!! टीम का 150 रन पूरा हुआ| ओहोहोहोहो!!! नज़ाकत भरा शॉर्ट!!! सीधा गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ| ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने| गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| DC vs CSK: Match 34: It's a SIX! Shikhar Dhawan hits Sam Curran. Delhi Capitals 150/4 (16.4 Ov). Target: 180; RRR: 9.0

16.3 ओवर (4 रन) चौका!! जड़ में डाली गई गेंद को धाकड़ धवन ने मिड विकेट की तरफ खेला| पट्टे में आ गई थी गेंद उनके और मिड विकेट बाउंड्री से चौका हासिल कर लिया| DC vs CSK: Match 34: Shikhar Dhawan hits Sam Curran for a 4! Delhi Capitals 144/4 (16.3 Ov). Target: 180; RRR: 10.29

16.2 ओवर (1 रन) इस बार सिंगल मिल पायेगा क्योंकि पैड्स पर डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला|

16.1 ओवर (0 रन) रैम शॉट का इस्तेमाल लेकिन गेंद की लाइन से चूक गए बल्लेबाज़|

सैम करन (2.0-0-20-0) की हुई गेंदबाज़ी आक्रमण पर वापसी...

15.6 ओवर (1 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला और जडेजा के हाथों से रन चुरा लिया| 24 गेंद 41 रनों की दरकार|

15.5 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को सामने की तरफ खेला और एक रन हासिल कर लिया|

एलेक्स कैरी को बल्लेबाज़ी के लिए भेजा गया है...

दूसरे टाइम आउट का हुआ समय!!! 137/4 दिल्ली, 26 गेंदों पर 43 रनों की दरकार| एक बेहतरीन पारी खेलकर मार्कस स्टोइनिस हुए आउट लेकिन अगर इसी ओवर में अम्बाती रायुडु धवन का भी कैच पकड़ लेते हुए मुकाबला निश्चित ही चेन्नई की ओर झुक जाता| धिखर धवन तीन जीवनदान के साथ अभी भी क्रीज़ पर टिके हुए हैं...

15.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!!! चेन्नई को जिस विकेट की तालाश थी वो हासिल होती हुई| मार्कस स्टोइनिस 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे| शार्दुल ठाकुर ने किया अपना पहला शिकार| गुड लेंथ पर डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल करने गए| बल्ले पर नही आई गेंद टॉप एज लेती हुई हवा में ऊँची गई गेंद| रायुडु बॉल के निचे आए और इस बार कोई ग़लती नही करते हुए पकड़ा कैच| 137/4 दिल्ली जीत के लिए अभी भी 26 गेंदों पर 43 रनों की दरकार| DC vs CSK: Match 34: WICKET! Marcus Stoinis c Ambati Rayudu b Shardul Thakur 24 (14b, 1x4, 2x6). Delhi Capitals 137/4 (15.4 Ov). Target: 180; RRR: 9.92

15.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से खेला| गेंद गई सीधे स्टैंड में मिला सिक्स| DC vs CSK: Match 34: It's a SIX! Marcus Stoinis hits Shardul Thakur. Delhi Capitals 137/3 (15.3 Ov). Target: 180; RRR: 9.56

15.2 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!!!! 79 पर एक और बार शिखर धवन को मिला जीवनदान| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ध्हवन ने कवर्स की दिशा में पंच किया| हवा में गई गेंद रायुडु वहां पर मौजूद| कैच करने गए रायुडु गेंद हाथ से निकलती हुई ज़मीन पर जा गिरी| 1 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (1 रन) विकेट लाइड पर डाली हुई बॉल को मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|

मैच रिपोर्ट