क्या आप जानते हैं 1 गेंद पर इस बल्लेबाज़ ने लगाए 3 छक्के

क्या आप जानते हैं 1 गेंद पर इस बल्लेबाज़ ने लगाए 3 छक्के

नई दिल्ली:

कहावत है कि कुछ भी असंभव नहीं, ये कहावत क्रिकेट में तब फ़िट बैठती दिखाई दी जब एक ही गेंद पर बल्लेबाज़ ने 3 छक्के जड़ दिए? क्या आपने कभी ऐसा होते देखा या सुना है?

ये करिश्मा हुआ था 9 जनवरी 2012 के एक मैच में... और ये था ऑस्ट्रेलिया का बिग बैश टूर्नामेंट और ये कमाल किया ट्रैविस बर्ट नाम के बल्लेबाज़ ने। मैच होबार्ट हरिकेन्स और मेलबर्न स्टार्स टीमों के बीच खेला जा रहा था, जब होबार्ट के लिए बल्लेबाज़ी कर रहे ट्रैविस बर्ट को मेलबर्न टीम से खेल रहे क्लिंट मेक्कै ने गेंद फैंकी और बर्ट ने उसे बाउंड्री के पार पहुंचा दिया, लेकिन ये तो महज़ एक गेंद पर एक ही छक्का हुआ।

अगली गेंद मेक्कै ने नो बॉल फेंकी - और इस गेंद पर भी बर्ट ने छक्का जड़ दिया। इसके बाद तीसरी गेंद भी मेक्कै ने एक बार फिर नो बॉल फेंकी और एक बार फिर बर्ट ने इस पर छक्का जड़ दिया।

यानि कुल तीन छक्के के हुए 18 रन और 2 नो-बॉल के हुए 2 रन..यानि कुल 20 रन आए महज़ एक गेंद पर। किस तरह से कारनामा किया ट्रैविस बर्ट ने, उसका वीडियो आप भी देखें...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com