
शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट का भविष्य का सितारा माना जा रहा है (फाइल फोटो)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेष दो वनडे और न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत की वनडे और टी-20 टीम में शामिल किए गए बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा है कि वह इस मौके का भरपूर फायदा उठाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड में हाल ही में क्रिकेट खेलने का फायदा उन्हें मिलेगा.. इंडिया 'ए' के लिए हाल के समय में शानदार प्रदर्शन करने वाले गिल को पहली बार सीनियर टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने पिछले साल न्यूजीलैंड में हुए आईसीसी अंडर-19 में भारत को खिताब जिताने में अहम योगदान दिया था. गिल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मिला था. गिल ने इस रणजी ट्रॉफी सीजन में पंजाब की ओर से भी शानदार प्रदर्शन किया है.
ICYMI!
— ICC (@ICC) January 13, 2019
Shubman Gill and Vijay Shankar have been called up to India's limited-overs squads in place of the suspended Hardik Pandya and KL Rahul.
https://t.co/45SqgJ7Uwbpic.twitter.com/Xfeh12xPUg
यह भी पढ़ें
Ind vs Eng: इंडिया ने दो दिन में इंग्लैंड को हराया, तो अमिताभ बच्चन बोले- इंग्लैंड को धोबी पछाड़...देखें Tweet
Ind vs Eng 2nd test: चेपॉक का वही मैदान... और जो रूट की टीम चारों खाने चित, इंग्लैंड की हार के 5 कारण
जेम्स एंडरसन की घातक गेंदबाजी पर 'रंग दे बसंती' के एक्टर बोले- यह मौसम, उनकी उम्र और उनकी रिवर्स स्विंग...
IND vs PAK U19 WC: पाकिस्तान के खिलाफ मिली शुभमन को मिली लाइफलाइन तो बनाया यह रिकॉर्ड
गिल ने क्रिकइंफो से कहा, " मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड में खेलने से मुझे इसका फायदा मिलेगा. मैं वहां की परिस्थतियों से अवगत हो चुका हूं क्योंकि मैं इंडिया-ए के लिए और अंडर-19 वर्ल्डकप में भारतीय टीम के लिए वहां खेल चुका हूं." 19 वर्षीय गिल अब सीनियर टीम के साथ खेलने और कप्तान विराट कोहली के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने कहा, "मेरा एक ही लक्ष्य है कि अगर मैं अंतिम एकादश में चुना जाता हूं तो मैं इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहता." युवा खिलाड़ी ने कहा, "मैं केवल यह देखूंगा कि वह (कोहली) कैसे अभ्यास करते हैं. मैं यह जानना चाहता हूं कि विराट किस तरह से अपनी फिटनेस पर काम करते हैं. मैं टीम के सभी खिलाड़ियों से मिलने को लेकर उत्साहित हूं."
वीडियो: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद यह बोले विराट
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गिल और हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर (Vijay Shankar) को लोकेश राहुल और हार्दिक पंड्या की जगह टीम में शामिल किया है. बोर्ड ने एक टीवी शो के दौरान महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के कारण राहुल और पंड्या को निलंबित किया है. इन दोनों खिलाड़ियों को भारत लौटने को कहा गया है.(इनपुट: एजेंसी)