
Dwayne Bravo ने संन्यास से लौटकर इंडीज टीम में वापसी की है
लगभग तीन साल बाद वेस्टइंडीज टीम में वापसी करने वाले 36 वर्षीय ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने कहा कि वह बच्चे जैसा महसूस कर रहे हैं. गौरतलब है कि बेहतरीन हरफनमौल प्लेयर्स में शुमार ब्रावो की 2014 में बोर्ड के तत्कालीन पदाधिकारियों के साथ विवाद हो गया था जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. ब्रावो ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच सितंबर 2016 में खेला था. ब्रावो ने त्रिनिदाद के रेडियो ‘1955 एफएम' से कहा, ‘यह शानदार अहसास है. मैं फिर से बच्चे जैसा महसूस करने लगा जब मुझे (वेस्टइंडीज चयनसमिति के अध्यक्ष रोजर हार्पर) ने फोन किया और कहा कि टीम में और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी पर स्वागत है.'
यह भी पढ़ें
Ind vs Aus: सोशल मीडिया पर उड़ा वसीम जाफर का मज़ाक, तो पूर्व क्रिकेटर ने दिया दिल जीत लेने वाला जवाब
Ind Vs Aus: क्रिकेट स्टार्स ने कहा था- बुरी तरह हारेगी टीम इंडिया, आनंद महिंद्रा बोले- 'रोटी में लपेटकर खा जाओ...'
Top 5 Viral Video: पहाड़ पर खेल रहे थे बच्चे, बल्लेबाज ने मारा इतना लंबा छक्का, दूसरे पहाड़ पर गिरी गेंद
आयरलैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की टी20 टीम में ब्रावो (Dwayne Bravo) सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा, ‘नेतृत्व बदलने के बाद यह बात मेरे दिमाग में थे इसलिए मैं इस क्षेत्र का फिर से प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलने पर खुश हूं और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिये तैयार हूं. 'ब्रावो ने अक्टूबर 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी लेकिन वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलते रहे. इंडियन प्रीमियर लीग में भी ब्रावो अपने शानदार प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीत चुके हैं. दिसंबर 2019 में उन्होंने संन्यास से वापसी की और इस साल होने वाले टी20 वर्ल्डकप से पहले खुद को चयन के लिये उपलब्ध रखा.
वीडियो: 15 साल की लड़की ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड