यह ख़बर 05 सितंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

वापसी मैच के लिए घंटे गिन रहे हैं युवराज

खास बातें

  • भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह कैंसर से उबरने के बाद शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे और उन्होंने कहा कि वह अपनी वापसी के लिए रोज घंटे गिन रहे हैं जो उनकी जिंदगी के लिए बहुत बड़ा क्षण है।
मुंबई:

भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह कैंसर से उबरने के बाद शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे और उन्होंने कहा कि वह अपनी वापसी के लिए रोज घंटे गिन रहे हैं जो उनकी जिंदगी के लिए बहुत बड़ा क्षण है।

युवराज ने बुधवार को मुंबई में एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘‘यह मेरी जिंदगी का महत्वपूर्ण क्षण होगा। मैं 8 सितंबर का इंतजार नहीं कर सकता। हर दिन मैं ‘स्टेटस संदेश’ में बचे हुए दिन गिन रहा हूं। अब दो-तीन दिन बचे हैं और कुछ घंटे बाकी हैं। मैं मैदान पर जाने का इंतजार नहीं कर सकता। मैं मैदान पर बल्लेबाजी के रोमांच का इंतजार नहीं कर सकता।’’

कैंसर से उबरने के कुछ ही दिन बाद युवराज को श्रीलंका में विश्व ट्वेंटी-20 चैम्पियनशिप और न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 सितंबर को विशाखापत्तनम और चेन्नई में 11 सितंबर को होने वाले ट्वेंटी-20 मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया।

वर्ष 2011 विश्व कप के मैन ऑफ द टूर्नामेंट ने कहा, ‘‘मैं ऐसे माहौल का आदी हूं। मैं 15 से 17 साल की उम्र से यही कर रहा हूं। जब यह सब मुझसे छिन गया तो मैं हैरान रह गया। यह उस तरह का अहसास है जैसे बच्चे को पहला क्रिसमस तोहफा मिलता है और वह कैसे इसे खोलने का इंतजार करता है। तोहफे में क्या है। यह अहसास कुछ उसी तरह का है।’’

युवराज हालांकि अपने वापसी मैच में कैसा प्रदर्शन कर पाएंगे, इस बारे में कुछ निश्चित नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं नहीं जानता हूं कि मैं कैसा खेलूंगा। मैं नहीं जानता कि मैं एक रन बनाऊंगा या 20 रन, मैं कैच लपकूंगा या विकेट चटकाऊंगा। जब मैं सीढ़ी के चार पौड़ी चढ़ता था तो मेरी सांस फूल जाती थी। तब मुझे यह अंसभव लगता था। यह कठिन था। लेकिन मैंने काफी मेहनत की। मैंने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में काफी कड़ा अभ्यास किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए मैदान में वापसी करना उपलब्धि है। मैं नहीं जानता कि मैं 8 सितंबर को कैसा खेलूंगा।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

युवराज ने कहा, ‘‘मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि मैदान पर वापसी करना मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है। मुझे खुद पर गर्व है। मैं अपने परिवार, दोस्तों और देशवासियों का शुक्रियादा करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया। मैं इन भावनाओं के साथ ही मैदान पर उतरूंगा।’’