ENG Vs PAK: बाबर आजम ने बनाया रिकॉर्ड, ICC Test Championship में ऐसा कमाल करने वाले पहले बल्लेबाज

Babar Azam: जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स ने पाकिस्तान को पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुरुआती झटके दिए जिससे पाकिस्तान टीम ने ये खबर लिखे जाने तक 2 विकेट पर 121 रन बना लिए हैं

ENG Vs PAK: बाबर आजम ने बनाया रिकॉर्ड, ICC Test Championship में ऐसा कमाल करने वाले पहले बल्लेबाज

बाबार अजम ने केवल 70 गेंद पर जमाया अर्धशतक

खास बातें

  • इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में बाबर आजम का अर्धशतक
  • केवल 70 गेंद पर ठोका पचासा
  • टेस्ट करियर में 14वां अर्धशतक जमाने में सफल रहे

Babar Azam: जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स ने पाकिस्तान को पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुरुआती झटके दिए जिससे पाकिस्तान टीम ने ये खबर लिखे जाने तक 2 विकेट पर 121 रन बना लिए हैं. इस समय बाबर आजम (Babar Azam )52 रन और शान मसूद 45 रन बनाकर खेल रहे हैं.  पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने लेकिन आसमान में छाए बादलों के बीच इंग्लैंड को इस फैसले से कोई समस्या नहीं हुई. पाकिस्तान को सलामी बल्लेबाजों शान मसूद (नाबाद 27) और आबिद अली (16) ने सतर्क शुरुआत दिलाते हुए मेहमान टीम के गेंदबाजों को पहले घंटे में सफलता से महरूम रखा. जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की नई गेंद की जोड़ी ने दोनों बल्लेबाजों को कई बार छकाया लेकिन वे स्कोर को बिना विकेट खोए 36 रन तक पहुंचाने में सफल रहे. एंडरसन और ब्रॉड की जगह जो रूट ने आर्चर और वोक्स को उतारने का फैसला किया और दोनों ने ही अपने कप्तान को निराश नहीं किया. आर्चर ने अपनी मैच की सातवीं गेंद पर ही आबिद अली को बोल्ड करके इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई. देखें स्कोरकार्ड

आबिद को हताशा हुई होगी क्योंकि उनके आउट होने के तीन गेंद बाद ही बारिश के कारण कुछ देर खेल रोकना पड़ा. मैच दोबारा शुरू होने के 10 मिनट के भीतर वोक्स ने कप्तान अजहर अली को पगबाधा कर दिया. वह खाता भी नहीं खोल पाए. अजहर ने डीआरएस का सहारा लिया लेकिन फैसला गेंदबाज के पक्ष में गया. स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) को शुरुआती में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. उन्होंने 15वीं गेंद पर खाता खोला. लेकिन इसके बाद एक बार क्रीज पर जम जाने के बाद बाबर लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. 

Babar Azam ने 70 गेंद पर जमाया अर्धशतक
बाबर आजम (Babar Azam) ने अपने टेस्ट करियर का 14वां अर्धशतक जमा दिया है. अपनी पारी में बाबर शानदार शॉट खेलते हुए नजर आ रहे हैं. बाबर ने अपनी पारी में 9 चौके जमा दिए हैं. बता दें कि जब से आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप शुरू हुआ है तब से उनका टेस्ट में औसत 100 से ज्यादा रहा है. आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) में 100 के औसत से रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. बाबर आजम (Babar Azam) की बल्लेबाजी की खूब तारीफ सोशल मीडिया पर हो रही है. 


(इनपुट भाषा से भी)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.