ENG Vs PAK 3rd Test: पाकिस्तानी कप्तान अजहर अली ने ठोका शतक, बनाए एक साथ 3 रिकॉर्ड

पाकिस्तान की पारी में कप्तान अजहर अली (Azhar Ali) ने शतक ठोका और अपने शतकीय पारी के दौरान कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए.

ENG Vs PAK 3rd Test: पाकिस्तानी कप्तान अजहर अली ने ठोका शतक, बनाए एक साथ 3 रिकॉर्ड

पाकिस्तान की पारी में कप्तान अजहर अली ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए.

खास बातें

  • तीसरे टेस्ट में अजहर अली ने जमाया शतक
  • पाकिस्तानी कप्तान ने बनाए कई रिकॉर्ड
  • इंग्लैंड की टीम को 310 रनों की बढ़त

England Vs Pakistan 3rd Test: इंग्लैंड के पहली पारी में बनाए 583 रन के जबाव में पाकिस्तान की पहली पारी 273 रन पर आउट हो गई है. ऐसे में इंग्लैंड को 310 रनों की विशाल बढ़त मिल गई है. बता दें कि पाकिस्तान की पारी में कप्तान अजहर अली (Azhar Ali) ने शतक ठोका और 141 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी पारी में अजहर ने 272 गेंद का सामना किया और 21 चौके जमाए. पाकिस्तानी कप्तान काफी समय से फ्लॉप चल रहे थे और उनको लेकर नेगेटिव बातें सोशल मीडिया पर खूब हो रही थी. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में कप्तान ने संघर्ष दिखाया और 141 रन बनाने में सफल रहे. अजहर का टेस्ट में यह 17वां शतक है.

अपने शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 6000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए. पाकिस्तान की ओर से सबसे तेज 6000 टेस्ट रन बनाने वाले अजहर अली पांचवें बल्लेबाज हैं. उन्होंने 6000 टेस्ट रन 151वें पारी में बनाया है. अली से पहले मोहम्मद युसुफ (Mohammed Yousaf) ने 120 टेस्ट पारियों में 6000 रन बनाए थे. दूसरे नंबर पर यूनुस खान (Younis Khan) हैं जिन्होंने 126वें टेस्ट पारी में 6000 रन बना लिए थे. इसके अलावा तीसरे नंबर पर जावेद मियांदाद (Javed Miandad) हैं जिन्होंने 133वें टेस्ट पारी में 6000 रन पूरे किए थे. चौथे नंबर पर इंजमाम उल हक (Inzamam ul Haq) हैं जिनके नाम 6000 टेस्ट रन 135वें पारी में दर्ज हुए थे.

इसके अलावा अजहर अली (Azhar Ali) टेस्ट में 6000 रन के आंकड़ें पर पहुंचने वाले सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी है. 35 साल की उम्र में अली ने टेस्ट में 6000 रन के मुकाम पर पहुंचे हैं. इसके अलावा अली टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज भी बन गए हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजद 6000 रन बनाने का रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम है. ब्रैडमैन ने केवल 68 पारियों में यह कारनामा कर दिखाया था. 


वहीं. बतौर पाकिस्तानी कप्तान अजहर अली इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने वाली तीसरे कप्तान बन गए हैं. अली से पहले हनीफ मोहम्मद (Hanif Mohammad) ने 1967 में लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 187 रन बनाए थे. जावेद मियांदाद ने कप्तान रहते 1992 में इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में नाबाद 153 रनों की पारी खेली थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.