Eng vs Pak: हर ओर शान मसूद की चर्चा, ऐसा कारनामा करने वाले सिर्फ चौथे पाकिस्तानी ओपनर बने

Eng vs Pak: पाकिस्तान की पारी का आकर्षण शान मसूद (Shan Masood) की मैराथन बल्लेबाजी रही. उन्होंने 470 मिनट तक क्रीज पर डटे रहकर 319 गेंदों का सामना किया और 18 चौकों तथा दो छक्कों की मदद से 156 रन बनाये उन्होंने शादाब खान के साथ 105 रन की साझेदारी भी की

Eng vs Pak:  हर ओर शान मसूद की चर्चा, ऐसा कारनामा करने वाले सिर्फ चौथे पाकिस्तानी ओपनर बने

Eng vs Pak 2020: Shan Masood ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली

खास बातें

  • शान मसूद ने खेली 156 रनों की पारी
  • पाकिस्तान को दिया 326 का मजबूत स्कोर
  • इंंग्लैंड ने 4 विकेट दूसरे दिन 92 पर ही गंवा दिए
नई दिल्ली:

मैनचेस्टर में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट (Eng vs Pak) के दूसरे दिन पाकिस्तान खुद को मुश्किल हालात से निकालकर एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में सफल रहा. और इसके पीछे सबसे बड़ी वजह रहे लेफ्टी बल्लेबाज शान मसूद (Shan Masood) जिन्होंने बेहतरीन 159 रन की पारी खेली. और इस  समय इंग्लिश मीडिया में ही नहीं, बल्कि समूचे विश्व में शान मसूद (Shan Masood) की इस बेहतरीन पारी की चर्चा है. दिग्गज क्रिकेटरों ने शान मसूद (Shan Masood) की इस पारी को जमकर सराहा है. दूसरे दिन पाकिस्तान 326 रन स्कोर बनाने में कामयाब रहा, तो शान मसूद (Shan Masood) ने इस शतकीय पारी से कई रिकॉर्ड अपने खाते में जमा किए. स्कोर बोर्ड

यह भी पढ़ें:  बाबर आजम ने बनाया रिकॉर्ड, ICC Test Championship में ऐसा कमाल करने वाले पहले बल्लेबाज

बेहतरीन शतकीय पारी


पाकिस्तान की पारी का आकर्षण शान मसूद (Shan Masood) की मैराथन बल्लेबाजी रही. उन्होंने 470 मिनट तक क्रीज पर डटे रहकर 319 गेंदों का सामना किया और 18 चौकों तथा दो छक्कों की मदद से 156 रन बनाये उन्होंने शादाब खान के साथ 105 रन की साझेदारी भी की .पहले सत्र में हालांकि वह काफी धीमा खेले. लंच ब्रेक के बाद मसूद और खान ने पहले पांच ओवर में 27 रन बनाये

पाकिस्तान को दिया मजबूत स्कोर

लामी बल्लेबाज शान मसूद के शतक और शादाब खान के साथ शतकीय साझेदारी की मदद से अच्छा स्कोर बनाने के बाद अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से पाकिस्तान ने पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन गुरूवार को इंग्लैंड पर दबाव बना लिया. पाकिस्तान ने पहली पारी में 326 रन बनाये जिसमें मसूद ने एक छोर संभालते हुए 156 रन का योगदान दिया. जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट 92 रन पर गंवा दिये और वह अभी भी पाकिस्तान से 234 रन पीछे है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी दानिश कनेरिया ने जतायी राम मंदिर भूमि पूजन पर खुशी, बोले हम सुरक्षित हैं और...

सिर्फ चौथे पाकिस्तानी ओपनर बने

साल 1954 के बाद से पाकिस्तान के सिर्फ पांच ओपनर ही इंग्लैंड में शतक बना चुके हैं. इनमें से चार ऐसे रहे, जिन्होंने 150 के स्कोर को पार किया. शान मोहम्मद (Shan Mohammad) के अलावा इंग्लैंड में शतक जमाने वाले पाकिस्तानी ओपन मोहसिन खान (200), मुदस्सर नजर (124), आमिर सोहेल (205), सईद अनवर (176) हैं. शान मोहम्मद ने 24 साल बाद यह कारनामा किया. (इनपुट: भाषा)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.