न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम से प्रभावित हैं इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम से प्रभावित हैं इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन

वर्ल्ड कप 2015 में लीग चरण में ही बाहर हो गई थी इंग्लैंड टीम

खास बातें

  • वर्ल्ड कप 2015 में मैकुलम की टीम इंग्लैंड को 123 रनों पर कर दिया था आउट
  • उस टूर्नामेंट की उपविजेता रही थी न्यूजीलैंड टीम
  • इस बार मौजूदा चैंपियन को हराकर फाइनल में पहुंची है इंग्लैंड टीम
लंदन :

ENG vs NZ: वर्ल्डकप फाइनल (World Cup Final) से पहले मीडिया से बात करते हुए इंग्लैंड टीम (England Cricket team) के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने कहा है कि वह कीवी टीम (New Zealand Cricket team) के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम (Brendon McCullum) से बहुत प्रभावित हैं. चार साल पहले, वर्ल्ड कप 2015 में मैकुलम की ही कप्तानी में न्यूजीलैंड ने लीग मैच में इंग्लैंड को 123 रनों पर ऑलआउट कर दिया था और फिर 12.2 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था. अब एक बार फिर दोनों टीमें लॉर्ड्स के मैदान पर आमने-सामने होंगी. हालांकि इस बार मैच लीग चरण का नहीं बल्कि टूर्नामेंट का फाइनल है. पिछले वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया से हारकर उपविजेता बनी थी जबकि इंग्लैंड लीग चरण में ही बाहर हो गया था. उस वर्ल्डकप के बाद मैकुलम ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. 

इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन (Eoin Morgan) ने वर्ल्डकप 2015 (World Cup 2015) में न्यूजीलैंड से हार को अपने टीम के 'पुनरुद्धार' के रूप में स्वीकार किया. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व कीवी कप्तान मैकुलम के लिए भी काफी सम्मान दिखाया. उन्होंने कहा, 'हम करीबी साथी हैं. उन्होंने मुझे नेतृत्व के बारे में बहुत कुछ सिखाया है. उन्होंने साबित किया कि आप खुद को उच्चतम स्तर पर कैसे पहुँचा सकते हैं.' न्यूजीलैंड की तरह इंग्लैंड ने भी कभी वर्ल्डकप नहीं जीता. इंग्लैंड आखिरी बार वर्ल्डकप 1992 के फाइनल में पहुंचा था. हालांकि टीम के इस बार फाइनल में पहुंचने पर मोर्गन ने कहा, 'चेंजिंग रूम में मेरे और सभी के लिए यह एक बड़ी बात है. यह चार साल की कड़ी मेहनत है.' उन्होंने कहा, 'यह इस शानदार खेल को दिखाने का एक अवसर है. हम बहुत उत्साहित हैं और हम इस खेल का आनंद लेंगे.'


मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने शानदार खेल दिखाते हुए आठ विकेट से जीत दर्ज की थी. यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ भी इसी तरह का खेल दिखाने की जरूरत होगी, तो मोर्गन ने कहा, 'मुझे लगता है कि हम ऐसे करेंगे. न्यूजीलैंड टीम लीग चरण में सबसे अच्छी टीम थी.' न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में भारत जैसी मजबूत टीम को 18 रनों से मात दी थी. हालांकि मोर्गन ने कहा कि उन्होंने इस बारे में नहीं सोचा था कि वर्ल्ड कप जीतने का क्या मतलब होगा. उन्होंने कहा, 'मैंने अपने आप को ट्रॉफी उठाने के बारे में सोचने की अनुमति नहीं दी.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: वर्ल्‍डकप 2019 में टीम इंडिया का सफर खत्‍म