इंग्लैंड ने बटलर की जगह बेयरस्टो को बुलाया, तीसरा वनडे मैच आज

इंग्लैंड ने बटलर की जगह बेयरस्टो को बुलाया, तीसरा वनडे मैच आज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में इंग्लैंड के विकेट कीपर जोस बटलर (सौजन्य : AFP)

लंदन:

इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर को ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के बाकी बचे मैचों के लिए आराम दिया गया है। उनके स्थान पर जोनैथन बेयरस्टो को टीम में शामिल किया गया है। अब जबकि बेयरस्टो की वापसी हुई है, टीम में ओल्ड ट्रैफर्ड में मंगलवार को होने वाले तीसरे एकदिवसीय मैच में कम से एक बदलाव अवश्य होगा। गौरतलब है कि पांच मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 0-2 से पीछे है।

गौरतलब है कि बटलर बल्लेबाजी में खराब फार्म से गुजर रहे हैं। एशेज सीरीज में बटलर ने 15 के औसत से 122 रन बनाए और लॉर्ड्स एकदिवसीय मुकाबले में तीन गेंदों का सामना कर शून्य पर आउट हुए। हालांकि बटलर की विकेटकीपिंग अच्छी रही है और उसमें लगातार सुधार हो रहा है, लेकिन एक बल्लेबाज के तौर पर वह प्रभावित नहीं कर सके हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बेयरस्टो के साथ ही इंग्लिश टीम गेंदबाजी में विविधता के लिए अपने दो ऑफ स्पिन गेंदबाजों-डेविड विले और रीस टोपले में से किसी एक को खिलाने पर विचार कर सकती है।