अफ़ग़ानिस्तान बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड और अफ़ग़ानिस्तान के बीच ओल्ड ट्रैफोर्ड, मैनचेस्टर में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

अफ़ग़ानिस्तान बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

अफ़ग़ानिस्तान बनाम इंग्लैंड लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) ऑफ़ ड्राइव लेकिन इस बार गैप नहीं मी पायेगा, गेंद सीधा फील्डर के हाथों में गई, 5 ओवर की समाप्ति के बाद 20/0 इंग्लैंड|

4.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|


4.4 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर फ्लिक कर दिया, एक ही रन मिल पाया|

4.3 ओवर (4 रन) शानदार कवर ड्राइव!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल, दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| ENG vs AFG: Match 24: Jonny Bairstow hits Mujeeb Ur Rahman for a 4! England 19/0 (4.3 Ov). CRR: 4.22

4.2 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|

4.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्पिन, बल्लेबाज़ ने पॉइंट की तरफ खेल दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|

3.6 ओवर (0 रन) फिर से उसी दिशा में गेंद को खेला गया, फील्डर गेंद पर आये और रन लेने से रोक दिया, डॉट बॉल के साथ ओवर समाप्त|

3.5 ओवर (0 रन) इनस्विंगर!! विन्स ने सीधे बल्ले से गेंद को मिड ऑन की ओर खेल दिया, एक बार फिर से गैप नहीं ढून्ढ पाए बल्लेबाज़|

3.4 ओवर (0 रन) मिड ऑफ़ की तरफ पंच किया गेंद को, फील्डर तेज़ी से गेंद पर लपके और रन लेने से रोक दिया, अच्छी फील्डिंग देखने को मिली यहाँ पर|

3.3 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

3.2 ओवर (1 रन) एक और पुल शॉट विन्स द्वारा लेकिन इस बार बाउंड्री नहीं मिल पाएगी, डीप में नबी तैनात, सिंगल पर रोक दिया|

3.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

2.6 ओवर (3 रन) एक और मिसफील्ड अफगानी फील्डर द्वारा देखने को मिली, एक भी नहीं था और उसकी जगह तीन रन दे बैठे, कवर्स की दिशा में बल्लेबाज़ ने ड्राइव कर दिया था|

2.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|

2.4 ओवर (0 रन) बाहर रखी गई गेंद इस बार जिसे बल्लेबाज़ ने पॉइंट की तरफ कट कर दिया|

2.3 ओवर (0 रन) कैरम बॉल, बेयर्सटो ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया|

2.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्पिन, ऑफ़ स्टम्प से पड़ने एक बाद अंदर की तरफ आई गेंद, बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

2.1 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|

1.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई दूसरे ओवर की समाप्ति, गुड लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया था, 2 के बाद 11/0 इंग्लैंड|

1.5 ओवर (1 रन) समझदारी से लेग साइड पर खेलते हुए बेयर्सटो द्वारा सिंगल लिया गया, छोटी लेंथ की डाली गई थी गेंद|

1.4 ओवर (1 रन) मिसफील्ड और एक रन मिल गया, मिड ऑन फील्डर से हुई चूक, पंच शॉट खेला गया था बल्लेबाज़ द्वारा, एक रन मिल गया|

1.3 ओवर (0 रन) बाउंड्री खाने के बाद वापसी करते हुए गेंदबाज़, छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

1.2 ओवर (4 रन) पहला चौका इस मुकाबला का आता हुआ!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद,फुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए, आक्रमकता दिखाई है बल्लेबाज़ ने यहाँ पर, गेंदबाज़ पूरी तरह से दबाव में, अगली गेंद क्या होगी? ENG vs AFG: Match 24: James Vince hits Dawlat Zadran for a 4! England 9/0 (1.2 Ov). CRR: 6.75

1.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की गेंद बल्लेबाज़ के लिए लेकिन पैड्स पर डाली हुई, फ्लिक किया फाइन लेग की ओर, एक ही रन मिला|

(0 ) दौलत ज़ाद्रान गेंदबाजी के लिए आये..

0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|

0.5 ओवर (0 रन) टर्न से पूरी तरह से बीट हुए बल्लेबाज़, पड़ने एक बाद बाहर की तरफ निकली थी गेंद|

0.4 ओवर (2 रन) एक बार फिर से पैड्स पर डाल बैठे गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की तरफ फ्लिक कर दिया, गैप से दो रन हासिल किये|

0.3 ओवर (0 रन) आर्म बॉल!! बल्लेबाज़ ने कट किया पॉइंट की तरफ, गैप नहीं मिल पाया|

0.2 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ टीम और विन्स का खाता खुला, पैड्स की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर दिया, दो रन मिल गए|

0.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली गई पहली गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से मिड ऑन की तरफ खेल दिया|

राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ अफ़गानी टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, मेज़बान इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार जेम्स विन्स और जॉनी बेयर्सटो के कन्धों पर होगा, जबकि अफ़गानिस्तान के लिए पहला ओवर लेकर मुजीब तैयार...

अफगानिस्तान प्लेयिंग XI- नूर अली ज़ाद्रान, नजीबुल्लाह ज़ाद्रान, रहमत शाह, हाश्मतुल्लाह शाहीदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, गुल्बदीन नाएब, इकराम अलीखिल, राशिद ख़ान, मुजीब उर रहमान, दौलत ज़ाद्रान

 इंग्लैंड प्लेयिंग XI- जेम्स विन्स, जॉनी बेयर्सटो, जो रूट, इयोन मॉर्गन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोईन अली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जोफ़्रा आर्चर, आदिल राशिद

पिच रिपोर्ट - माइक एथरटन मैदान के बारे में बताते हुए दिखी और कहा कि मौसम फिलहाल ओवरकास्ट है| स्क्वायर बाउंड्री काफी छोटी है लेकिन सामने की बाउंड्री काफी बाड़ी बड़ी है| स्पिनर आज के इस मुकाबले में अपना काम करेंगे| माइकल क्लार्क ने पिच के बारे में बताया कि ये सर्फेस कुछ दिन से कवर्स के अंदर थी, घांस भी दिख रही है, हमने देखा था कि भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में स्पिन ने काम किया था, वैसा ही यहाँ भी देखने को मिलेगा, ना ही यहाँ पर सीम और ना ही स्विंग देखने को मिलेगी| स्पिनरों का बोलबाला रहेगा| टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाज़ी करते हुए इसका फायदा उठाना चाहेगी|

टॉस हारने के बाद गुल्बदीन नाएब ने बताया कि हम भी पहले बल्लेबाज़ी ही करना चाहते थे| मौसम और पिच पूरी तरह से फिलहाल गेंदबाजी के लिए सही है| पिछले कुछ मुकाबले हमारी ओर नहीं गए हैं लेकिन हम अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं| टीम में तीन बदलाव किये गए हैं, हजरत ज़जई, अफताब आलम और हमीद हसन बाहर गए हैं जबकि दौलत, नजीब और मुजीब अंदर आये हैं|

इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले बल्लेबाज़ी करेंगे| ये पिच बल्लेबाज़ी के लिए शानदार है और बाद में स्पिनरों को मदद प्रदान करेगी| हमने पिछले कुछ वक़्त में अच्छी बल्लेबाज़ी की है| टीम में बदलाव पर बोले कि दो चेंज किये गए हैं, जेम्स विन्स और मोईन अली की टीम में एंट्री हुई है|

टॉस - इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्वागतम दोस्तों!!! क्या आप तैयार हो आज एक शानदार मुकाबले के लिए| ये कहना ग़लत नहीं होगा कि ये मुकाबला स्पिन गेंदबाज़ और इंग्लिश बल्लेबाज़ के बीच कड़ी टक्कर का होगा| इंग्लिश सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय के चोटिल होने की वजह से जेम्स विन्स को मौका मिल सकता है| वहीँ अगर इयोन मॉर्गन भी आज का मुकाबला खेलने से चूकते हैं तो जोस बटलर के हाथों में टीम की कमान होगी| पिच स्पिनरों के लिए मददगार है तो राशिद ख़ान बनाम इंग्लिश बल्लेबाज़ हो सकता है| मैं तो हो गया रेडी, क्या आपने अपने पॉपकॉर्न पका लिए हैं?