ENG Vs AUS 3rd ODI: Mitchell Starc की घातक गेंदबाजी, लगातार 2 गेंद पर चटकाए 2 विकेट..देखें Video

मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया कमाल, लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट लेने का किया कमाल.

ENG Vs AUS 3rd ODI: Mitchell Starc की घातक गेंदबाजी, लगातार 2 गेंद पर चटकाए 2 विकेट..देखें Video

Mitchell Starc की घातक गेंदबाजी, लगातार 2 गेंद पर चटकाए 2 विकेट..देखें Video

खास बातें

  • तीसरे वनडे में मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी का जलवा
  • लगातार 2 गेंद पर झटके 2 विकेट
  • वनडे क्रिकेटमें 2005 के बाद दूसरी बार हुआ ऐसा

ENG Vs AUS 3rd ODI: तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड का यह फैसला उस समय गलत साबित हुआ जब पहले ही ओवर में मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की लगातार 2 गेंद पर इंग्लैंड के 2 मुख्य बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गए. स्टार्क ने इंग्लैंड पारी की पहली गेंद पर जेसन रॉय (Jason Roy) को पॉइंट पर खड़े ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के हाथों कैच कराकर आउट किया तो वहीं दूसरी गेंद पर इंग्लैंड के जो रूट (Joe Root) एल्बी डब्लू आउट कर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया. दोनों विकेट इंग्लैंड पारी के शुरूआती 2 गेंद पर गिरे. दोनों बल्लेबाज बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौटे. स्कोरकार्ड

वनडे क्रिकेट में साल 2005 के बाद ऐसा केवल दूसरी बार हुआ है जब किसी टीम की पारी के शुरूआती 2 विकेट पारी के पहले ओवर के पहली 2 गेंद पर गिरे हों. इससे पहले साल 2013 में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाफ डरबन वनडे मैच में हुआ था. जब पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद इरफान (Mohammad Irfan) ने साउथ अफ्रीकी पारी के शुरूआती ओवर में शुरूआत के 2 गेंद पर विकेट लेने का कमाल किया था. 

ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग XI:
डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड

इंग्लैंड का प्लेइंग XI:
जैसन रॉय, जॉनी बेयरेस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम बिलिंग्स, टॉम कुर्रेन, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.