न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चेस्टर-ल-स्ट्रीट में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद, जॉनी बेयर्सटो उसे मिड ऑन की तरफ पुश करते हुए सिंगल पूरा किया|

4.5 ओवर (4 रन) हेट्रिक बाउंड्री जॉनी बेयर्सटो के बल्ले से आता हुआ, चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद, बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए, आक्रमकता दिखाई है बल्लेबाज़ ने यहाँ पर, गेंदबाज़ पूरी तरह से दबाव में, अगली गेंद क्या होगी? ENG vs NZ: Match 41: Jonny Bairstow hits Tim Southee for a 4! England 43/0 (4.5 Ov). CRR: 8.89


4.4 ओवर (4 रन) ओवर की दूसरी बाउंड्री आती हुई, इस बार कवर्स ENG vs NZ: Match 41: Jonny Bairstow hits Tim Southee for a 4! England 39/0 (4.4 Ov). CRR: 8.35

4.3 ओवर (4 रन) चौका !!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद, बेयर्सटो उसे मिड ऑफ की तरफ पंच किया, गैप में गई बॉल, फील्डर के बाई तरफ से गई सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन| ENG vs NZ: Match 41: Jonny Bairstow hits Tim Southee for a 4! England 35/0 (4.3 Ov). CRR: 7.77

4.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद, बेयर्सटो ने उसे डिफेंड कर दिया|

4.1 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद, बेयर्सटो ने उसे मिड विकेट की तरफ फ्लिक करने गए बॉल पैड्स पर लगी रन नही मिला|

3.6 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया|

3.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

3.4 ओवर (0 रन) चौका!! लेग बाईज़ के रूप में आई बाउंड्री, पैड्स लाइन पर डाल बैठे थे गेंद, बल्लेबाज़ फ्लिक करने गए, बीट हुए, पैड्स से लगकर कीपर की तरफ गई गेंद, लाथम ने दायें ओर डाईव लगाईं लेकिन गेंद को फाइन लेग बाउंड्री के पर जाने से रोक नहीं पाए|

3.3 ओवर (0 रन) एक बार फिर से बाहर की गेंद को कट करने का प्रयास किया, लेकिन इस बार सफल नहीं हुआ, अंदरूनी हिस्सा लेकर एक टप्पे के बाद स्लिप की ओर निकल गई गेंद|

3.2 ओवर (2 रन) दो रन मिल जाएगा यहाँ पर, ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को कट कर दिया था डीप पॉइंट बाउंड्री की तरफ, फील्डर से दूर रही गेंद, जबतक उसे फील्ड करते दो रन मिल गए|

3.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद बोल्ट द्वारा, रॉय ने गेंद की लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, गैप नहीं मिल पाया|

2.6 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बेयर्सटो उसे रोकने गए बल्ले का किनारा लेती हुई गई थर्ड मैन की तरफ 2 रन तेज़ी से लेने में हुए कामयाब|

2.5 ओवर (0 रन) मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद, बेयर्सटो उसे मिड ऑफ की तरफ पंच किया, रन का मौका नही बन पाया|

2.4 ओवर (4 रन) चौका!! बैक टू बैक बाउंड्री आती हुई बेयर्सटो के बल्ले से, इस बार ऑफ स्टंप के बहार डाली गई गेंद, को मिड ऑफ की दिशा में हवा में ड्राइव किया, फील्डर वहां मौजूद नही बॉल, गई तेज़ी से सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन| ENG vs NZ: Match 41: Jonny Bairstow hits Tim Southee for a 4! England 23/0 (2.4 Ov). CRR: 8.62

2.3 ओवर (4 रन) बाउंड्री!!! शानदार बैकफुट पंच!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई लेंथ बॉल, गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, पंच किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| ENG vs NZ: Match 41: Jonny Bairstow hits Tim Southee for a 4! England 19/0 (2.3 Ov). CRR: 7.6

2.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद, बेयर्सटो ने उसे स्क्वायर कट किया, फील्डर वहां मौजूद रन का मौका नही बन पाया|

2.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बेयर्सटो उसे डिफेंड कर दिया रन नही बन पाया|

टिम साउदी गेंदबाज़ी करने आये...

1.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ के साथ हुई ओवर की समाप्ति, बैकफुट से गेंद को पंच कर दिया था कवर्स की तरफ, फील्डर ने पीछा किया और गेंद को सीमा रेखा से पहले रोका, दो ही रन मिल पाए|

1.5 ओवर (4 रन) शानदार फ्लिक शॉर्ट!!! स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ!!! चौका मिलेगा, पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| ENG vs NZ: Match 41: Jason Roy hits Trent Boult for a 4! England 13/0 (1.5 Ov). CRR: 7.09

1.4 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

1.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑफ़ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

1.2 ओवर (0 रन) स्विंग देखने को मिली इस बार बोल्ट द्वारा, लेग स्टम्प की लाइन के बाहर निकली गेंद, पैड्स से लगकर कीपर के दस्तानों की ओर गई|

1.1 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील!! अम्पायर सहमत नहीं, सही फैसला, पैड्स से जा टकराई थी गेंद लेकिन विकेट लाइन से बाहर जाती हुई|

दूसरे छोर से ट्रेंट बोल्ट गेंद लेकर तैयार...

0.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, पैड्स कि गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर दिया और रन हासिल किया, आक्रामक शुरुआत, पहले ओवर से आये 9 रन|

0.5 ओवर (0 रन) एक बार फिर से कवर्स की दिशा में बल्लेबाज़ ने ड्राइव किये लेकिन इस बार गैप नहीं मिल पाया|

0.4 ओवर (4 रन) शानदार कवर ड्राइव!!! पहला चौका बल्ले से आता हुआ, क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल, दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर| ENG vs NZ: Match 41: Jason Roy hits Mitchell Santner for a 4! England 8/0 (0.4 Ov). CRR: 12

0.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|

0.2 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|

0.1 ओवर (0 रन) पवेलियन एंड के विपरीत छोर से एक स्लिप और एक गली लेकर मिचेल सांटनर तैयार, स्ट्राइक पर जेसन रॉय, ओह!!! शार्प टर्न, लजवाब शुरुआत इस मुकाबले की हुई है, बाई के रूप में आया चौका, अंदर आती गेंद को समझ ही नहीं पाए रॉय, चकमा खा गए और कीपर से भी हुई चूक,बाउंड्री के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत|

राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ कीवी टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, मेज़बान इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार जेसन रॉय और जॉनी बेयर्सटो के कन्धों पर होगा, जबकि पहला ओवर लेकर मिचेल सांटनर तैयार...

न्यूज़ीलैंड स्क्वाड - मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन, रॉस टेलर, टॉम लाथम, जेम्स नीषम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सांटनर, मैट हेनरी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट

इंग्लैंड प्लेयिंग XI- जेसन रॉय, जॉनी बेयर्सटो, जो रूट, इयोन मॉर्गन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, मार्क वुड, जोफ़्रा आर्चर, आदिल राशिद

टॉस हारने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाज़ी ही करना चाहते थे| हमारी टीम काफी शानदार है| आगे टीम में बदलाव के बारे में बताया कि हमने टीम में दो बदलाव किये है| टिम साउदी और मैट हेनरी आये हैं लौकी फर्गसन और इश सोढ़ी की जगह| आगे उन्होंने कहा कि साउदी अनुभवी खिलाड़ी हैं, उनके टीम में होने से हमे काफी मदद मिलेगी|

टॉस जीतने के बाद बात करने आये इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने बताया के हम पहले बल्लेबाज़ी करन चाहेगे| पिच बल्लेबाज़ी के लिए काफी अच्छी है और दूसरी पारी में स्पिनरों को काफी मदद मिल सकती है| इस कारण हमने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है| हाँ दोनों ही टीमों के लिए ये एक अहम मुकाबला है इसलिए हम अपना पूरा दम ख़म लगायेंगे| टीम में बदलाव पर कहा कि नहीं अपने टीम में कोई बदलाव नही किया है|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इंग्लैंड ने टॉस जीता पहले बल्लेबाज़ी करने का किया फैसला...