इंग्लैंड कप्तान जो. रूट ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ में कही यह बड़ी बात

29 साल के जे. रूट ने कहा कि वह दूसरे खिलाड़ियों से खुद की तुलना नहीं करना चाहते है लेकिन इन तीनों के खेलने के तरीके पर नजर रखते हैं.  उन्होंने कहा, ‘मैं कोहली, विलियमसन या स्मिथ से खुद की तुलना नहीं करता हूं, लेकिन मैं उनकी बल्लेबाजी देखता हूं

इंग्लैंड कप्तान जो. रूट ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ में कही यह बड़ी बात

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली

लंदन:

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट (Joe Root) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को सभी प्ररूपों का ‘संपूर्ण बल्लेबाज' मानते हुए कहा कि सीमित ओवरों के प्रारूप में रनों का पीछा करने की उनकी क्षमता ‘असाधारण' है.  मौजूदा समय में व्यापक रूप यह माना जाता है कि कोहली, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और रूट वर्तमान में विश्व टेस्ट क्रिकेट में अग्रणी बल्लेबाज हैं.  रूट ने एक निजी बेवसाइट से कहा कि विराट संभवत: तीनों प्रारूपों में से सबसे पूर्ण खिलाड़ी हैं. सीमित ओवरों के प्रारूप में रनों का पीछा करते समय पारी को गति देने और आखिर तक आउट नहीं होने के मामले में वह असाधारण है.'

यह भी पढ़ें: CSK का हुआ इतना बुरा हाल, ये खास रिकॉर्ड आए सतह पर

उन्होंने कहा, ‘वह संपूर्ण खिलाड़ी की तरह खेलते हैं , आप यह नहीं कह सकते कि वह तेज या स्पिन के गेंदबाजी के खिलाफ असरदार नहीं है.' इंग्लैंड दौरे पर 2014 में विफल रहने के बाद कोहली ने 2018 में शानदार वापसी करते हुए सभी प्रारूपों में 894 रन बनाये थे. रूट ने कहा, ‘वह इंग्लैंड के अपने पहले दौरे पर संघर्ष कर रहे थे लेकिन वापसी करने पर उन्होंने काफी रन बनाये.  उन्होंने दुनिया के हर हिस्से में रन बनाये है. भारतीय टीम का पूरा भार उनके कंधे पर है.'


यह भी पढ़ें:  नितीश राणा ने अर्धशतक जमाने के बाद 'Father in law' को ऐसे किया याद, देखें Video

इस 29 साल के खिलाड़ी ने कहा कि वह दूसरे खिलाड़ियों से खुद की तुलना नहीं करना चाहते है लेकिन इन तीनों के खेलने के तरीके पर नजर रखते हैं.  उन्होंने कहा, ‘मैं कोहली, विलियमसन या स्मिथ से खुद की तुलना नहीं करता हूं, लेकिन मैं उनकी बल्लेबाजी देखता हूं कि हर प्रारूप में वह किस तरह से पारी को आगे बढ़ते हैं.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​