यह ख़बर 22 दिसंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

दिल्ली डेयरडेविल्स के मुख्य कोच बने सिमन्स

खास बातें

  • भारतीय टीम के वर्तमान गेंदबाजी कोच एरिक सिमन्स को दिल्ली डेयरडेविल्स ने अगले आईपीएल के लिए अपना मुख्य कोच नियुक्त किया।
New Delhi:

भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान गेंदबाजी कोच और पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एरिक सिमन्स को दिल्ली डेयरडेविल्स ने अगले आईपीएल के लिए अपना मुख्य कोच नियुक्त किया। सिमन्स के अलावा टीए शेखर ने फिर से डेयरडेविल्स की टीम में वापसी की है। उन्हें मेंटोर बनाया गया है। सिमन्स को डेयरडेविल्स का मुख्य कोच नियुक्त करने की घोषणा करते हुए फ्रेंचाइजी के मालिक जीएमआर स्पोर्ट्स ने कहा कि इससे टीम को अपनी खोई प्रतिष्ठा हासिल करने में मदद मिलेगी। वीरेंद्र सहवाग की अगुवाई वाली टीम इस साल आईपीएल में तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही थी। उसने 14 मैच में से केवल चार में जीत दर्ज की थी। अभी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गए सहवाग ने कहा कि सिमन्स के जुड़ने से काफी फायदा होगा। उन्होंने कहा, एरिक ने गेंदबाजी कोच के तौर पर अच्छा काम किया है और वह अब मुख्य कोच के रूप में भी ऐसा कर सकता है। वह अंतर पैदा कर सकते हैं, क्योंकि वह पिछले दो साल से टीम से जुड़े हैं। यदि कोई दूसरा आता, तो हमें शुरू से शुरुआत करनी होती। यह अच्छा है कि एरिक ने यह पद संभाला है और मुझे उम्मीद है कि वह अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाएंगे। सिमन्स ने इस नियुक्ति के बारे में कहा, यह सम्मान और नए सत्र के लिए बड़ी चुनौती है। आईपीएल इसमें शामिल किसी भी क्रिकेटर के लिए अहम स्थान रखता है। मुझमें जो विश्वास और भरोसा दिखाया गया है मैं उसका आभारी हूं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com