विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From May 14, 2020

फैफ डु प्लेसिस ने बंया किए कारण कि आखिर क्यों एमएस धोनी हैं बेस्ट कैप्टन

पैंतीस साल के खिलाड़ी ने कहा कि धोनी ने उस धारणा को बदल दिया है कि कप्तान कैसा होना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘मेरे लिये यह काफी शानदार था कि एमएस बतौर कप्तान कितना अलग है.

Read Time: 3 mins
फैफ डु प्लेसिस ने बंया किए कारण कि आखिर क्यों एमएस धोनी हैं बेस्ट कैप्टन
फैफ डु प्लेसिस
नई दिल्ली:

चेन्नई सुपरकिंग्स के सदस्य फैफ डु प्लेसिस का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी परंपरा से हटकर और बेहतरीन कप्तान हैं जिनकी सबसे बड़ी ताकत है मैदान पर स्थिति को बेहतरीन ढंग से भांपना है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान 2011 में इंडियन प्रीमियर लीग से जुड़े थे जिसके बाद उन्होंने धोनी के साथ काफी समय बिताया है और वह टीम की सफल यात्रा का अहम हिस्सा रहे हैं.'

डुप्लेसिस ने बांग्लादेश के वनडे कप्तान तमीम इकबाल के साथ फेसबुक लाइव सत्र में कहा, ‘‘वह दूसरे खिलाड़ियों को बखूबी समझ लेता है और वह इसका इस्तेमाल मैदान पर तुरंत फैसले लेने में करता है. उसे खेल पर काफी अच्छा अनुभव है जिससे वह स्थितियों को भांप लेता है और यह उसकी सबसे बड़ी ताकत है.' पैंतीस साल के खिलाड़ी ने कहा कि धोनी ने उस धारणा को बदल दिया है कि कप्तान कैसा होना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘मेरे लिये यह काफी शानदार था कि एमएस बतौर कप्तान कितना अलग है. मुझे लगता था कि कप्तान को टीम बैठकों में पूरे समय बोलते रहना चाहिए आदि लेकिन एमएस पूरी तरह अलग था.' 

डुप्लेसिस ने कहा, ‘‘वह काफी टीम बैठकों में विश्वास नहीं करता. वह काफी नैसर्गिक कप्तान है, उसे क्रिकेट की इतनी अच्छी समझ है कि वह मैदान पर सही फैसले करने में इन पर निर्भर रहता है.' डुप्लेसिस ने कहा कि वह अभी तक जिनके साथ खेले हैं, उनमें धोनी सर्वश्रेष्ठ ‘फिनिशर' हैं और कोई भी उनका अनुकरण नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, ‘‘वह बहुत ही शांत है. मैं उनसे बेहतर फिनिशर के साथ नहीं खेला हूं. मैदान में उन्हें देखना शानदार है.'

VIDEO: विराट कोहली ने कुछ दिन पहले ही अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई उनके जैसा बनने की कोशिश करता है तो वह ऐसा नहीं कर पाएगा वह काफी अलग है जैसे वह गेंद को इतनी देर से हिट करता है, जो उनकी शांत प्रवृति को दिखाता है. वह अपने खेल को जानता है और वह गेंदबाज को मर्जी से हिट करता है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
IND vs IRE T20 WC 2024: सिद्धू ने बताया आयरलैंड के खिलाफ प्लेइंग 11 में ये समीकरण होगा टीम इंडिया के लिए 'X' फैक्टर
फैफ डु प्लेसिस ने बंया किए कारण कि आखिर क्यों एमएस धोनी हैं बेस्ट कैप्टन
Rinku Singh Big Statement on T20 World Cup 2024 said i will lift up the t20 wc trophy after KKR Win IPL 2024
Next Article
Rinku Singh: "आप लोग देखना मैं...", IPL 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद रिंकू सिंह का टी20 विश्व कप को लेकर बड़ा ऐलान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;