विराट के रवैये से कोई फ़र्क नहीं पड़ता : सौरव गांगुली

विराट के रवैये से कोई फ़र्क नहीं पड़ता : सौरव गांगुली

प्रैक्टिस करते विराट कोहली

नई दिल्‍ली:

विराट कोहली के रवैये को लेकर क्रिकेट की दुनिया और मीडिया में चाहे जितनी बहस हो, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान के कायल नज़र आते हैं। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली कहते हैं कि विराट में क्लास है और वो रन बनाते हैं यही सबसे अहम बात है।

क्या बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया और सौरव गांगुली एक जैसा सौचते हैं? उसके जवाब में गांगुली ने कहा कि इस बारे में डालमिया से पूछा जाना चाहिए कि उनकी विराट कोहली को लेकर क्या राय है?

गांगुली कहते हैं कि विराट 26 साल के युवा खिलाड़ी हैं। उनका मानना है कि धीरे-धीरे सीखकर विराट कोहली और बेहतर हो जाएंगे। वो कहते हैं कि आख़िरकार कोहली का क्लास एकदम अलग है। गांगुली ये भी कहते हैं कि कोहली को उनकी बल्लेबाज़ी और उनके रन बनाने की क्षमता के आधार पर ही तोलना चाहिए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गांगुली विराट को वर्ल्ड कप विजेता कप्तान बनते हुए देखना चाहते हैं। वो कहते हैं, 'उम्मीद करता हूं कि वो ऐसे ही बल्लेबाज़ी करते रहेंगे और एक दिन टीम की अगुआई करते हुए भारत को वर्ल्ड कप का ख़िताब भी हासिल करवाएंगे।'