पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ने कहा- इंग्लैंड के टी-20 विश्व कप जीतने के आसार

पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ने कहा- इंग्लैंड के टी-20 विश्व कप जीतने के आसार

प्रतीकात्मक फोटो

लंदन:

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ने कहा है कि मजबूत बल्लेबाजी क्रम के कारण इंग्लिश टीम काफी मजबूत दिख रही है और उसके टी-20 विश्व कप जीतने के अच्छे आसार हैं। कॉलिंगवुड की देखरेख में इंग्लैंड ने 2010 में टी-20 विश्व कप खिताब जीता था। उसने बारबाडोस में हुए फाइनल मैच में आस्ट्रेलिया को हराया था।

इंग्लैंड के पास इयोन मोर्गन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, जो रूट, सैम बिलिंग, जेसन रॉय और जेम्स विंस जैसे बल्लेबाज हैं और ऐसे मेंकोच ट्रेवर बेलिस भी मानते हैं कि उनकी टीम भारत में इस सप्ताह शुरू हो रहे विश्व कप में विजेता बनकर सामने आ सकती है।

कॉलिंगवुड ने कहा कि ऐसे खिलाड़ियों के साथ एक टीम के बड़े आयोजनों में जीत हासिल करने की उम्मीद रहती है। नौवें या दसवें क्रम तक आपकी बल्लेबाजी मजबूत है और आपका क्षेत्ररक्षण शानदार है। ये बातें किसी भी टीम को मजबूती प्रदान करती हैं। कॉलिंगवुड 15 मार्च से औपचारिक रूप से शुरू हो रहे विश्व कप में बल्लेबाजी सलाहकार के तौर पर अपनी टीम के साथ होंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)