भारत में चार टेस्ट मैचों की सीरीज नहीं होगी आसान : ग्रीम स्मिथ

भारत में चार टेस्ट मैचों की सीरीज नहीं होगी आसान : ग्रीम स्मिथ

आईसीसी 'गदा' के साथ ग्रीम स्मिथ (फाइल फोटो)

जोहानिसबर्ग:

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का मानना है कि वह अपनी टीम के भारत के आगामी 'कड़े' दौरे को लेकर 'नर्वस' महसूस कर रहे हैं। स्मिथ ने कहा कि 2006 से विदेशी जमीन पर कोई भी सीरीज नहीं गंवाने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम के पास आईसीसी 'गदा' को अपने पास बरकरार रखने के लिए कोशिश करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा भारत का दौरा सफल रहने पर इंग्लैंड में इसका फायदा मिलेगा।

‘द टाइम्स’ ने स्मिथ के हवाले से कहा, 'मैं थोड़ा नर्वस हूं। यह हमारे लिए कड़ा दौरा है और यह दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के लिए बड़ा सत्र है, जिसमें भारत दौरा और फिर इंग्लैंड दौरा शामिल है। यह इस टीम के लिए निर्णायक समय हो सकता है।'

उन्होंने कहा, 'भारत में चार टेस्ट मैच आसान नहीं होने वाले, क्योंकि काफी यात्रा करनी होगी। काफी लोग जुड़े होंगे और हालात स्पिन के अनुकूल होंगे।' स्मिथ ने कहा, 'उम्मीद करता हूं कि सबकुछ सही रहेगा। अगर हमारा भारत दौरा अच्छा रहा, तो मुझे लगता है कि हम इंग्लैंड के खिलाफ काफी अच्छा करेंगे।'

गौरतलब है कि स्मिथ की अगुआई में दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 2008 और 2009 में दो टेस्ट सीरीज ड्रॉ करवाई थी।

स्मिथ ने कहा, 'हमारा 2006 से विदेश में टेस्ट सीरीज नहीं गंवाने का शानदार रिकॉर्ड है। उम्मीद करता हूं कि ये खिलाड़ी इसे बरकरार रखेंगे और हमें गौरवान्वित करेंगे।'

स्मिथ ने भारत दौरे के लिए चुनी गई टीम में विशेष रूप से क्विंटन डि काक को सलाह दी। डि कॉक को इससे पहले राष्ट्रीय टीम से बाहर कर दिया गया था और कौशल निखारने के लिए राष्ट्रीय ए टीम के साथ भारत दौरे पर भेजा गया था। कॉक ने भारत ए के खिलाफ लगातार तीन पारियों में शतक जमाकर चयनकर्ताओं का ध्यान फिर खींचा, और उन्हें भारत दौरे के लिए राष्ट्रीय वनडे और टी-20 टीम में शामिल कर लिया गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्मिथ ने कहा, 'यह खुद को तैयार करने की तरह है। अगर खेल के शीर्ष पर आपको लंबा करियर चाहिए, तो आपके अंदर विफलताओं से निपटने और निराशा के बाद वापसी करने की क्षमता होनी चाहिए।'