NZ vs WI 2nd T20I: ग्लेन फिलिप्स की धुआंधार पारी, न्यूजीलैंड की ओर से ठोका सबसे तेज शतक

NZ vs WI 2nd T20I: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने धमाल मचाते हुए 51 गेंद पर 108 रन की पारी खेली जिसमें 10 चौके और 8 छक्के शामिल रहे.

NZ vs WI 2nd T20I: ग्लेन फिलिप्स की धुआंधार पारी, न्यूजीलैंड की ओर से ठोका सबसे तेज शतक

NZ vs WI 2nd T20I: ग्लेन फिलिप्स की धुआंधार पारी, न्यूजीलैंड की ओर से ठोका सबसे तेज शतक

खास बातें

  • ग्लेन फिलिप्स ने 46 गेंद पर ठोका शतक
  • न्यूजीलैंड की ओर से T20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन
  • दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड ने खड़ा किया 238 रन का स्कोर

NZ vs WI 2nd T20I: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड (New Zealand vs West Indies) के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने धमाल मचाते हुए 51 गेंद पर 108 रन की पारी खेली जिसमें 10 चौके और 8 छक्के शामिल रहे. ग्लेन फिलिप्स ने 46 गेंद पर शतक जमाने का कमाल किया. ऐसा कर फिलिप्स टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले कॉलिन मुनरो (Colin Munro) के नाम न्यूजीलैंड की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज था. मुनरो ने 47 गेंद पर 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही शतक ठोकने का कमाल किया था. ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) के रिकॉर्ड तोड़ शतक के दम पर न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के सामने 20 ओवर में 3 विकेट पर 238 रन बनाए. फिलिप्स का टी-20 इंटरनेशनल में यह पहला शतक था. फिलिप्स के अलावा डेवोन कॉनवे ने 37 गेंद पर 65 रन की पारी खेली, डेवोन कॉनवे का टी-20 इंटरनेशनल में यह पहला अर्धशतक था.

लंका प्रीमियर लीग में 40 साल के शाहिद अफरीदी का दिखा धमाल, 23 गेंद पर बनाए 58 रन..देखें Video 

इससे पहले दूसरे टी-20 में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा था. न्यूजीलैंड की ओर से गप्टील ने 34 रन बनाए तो वहीं टिम सेफर्ट ने 13 गेंद पर 18 रन की पारी खेली. बता दें कि पहला टी-20 मैच को न्यूजीलैंड की टीम जीतने में सफल रही है. 


IPL में फ्लॉप लेकिन भारत के खिलाफ तूफानी पारी खेलने पर मैक्‍सवेल ने KL Rahul से मांगी माफी, तो नीशाम ने ऐसे उड़ाया मजाक

न्यूजीलैंड के द्वारा बनाया गया 238 रन टी-20 इंटरनेशनल में कीवी टीम के द्वारा बनाया गया तीसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर है. इससे पहले न्यूजीलैंड ने टी-20 इंटरनेशनल में 2 बार 243 रन का स्कोर टी-20 इंटरनेशनल में बनाने में सफलता पाई है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​