युवराज सिंह का फाइल फोटो
टीम इंडिया से बाहर चल रहे और इस साल चल रहे और रणजी ट्रॉफी 2017-18 सेशन में हिस्सा नहीं लेने वाले आतिशी बल्लेबाज युवराज सिंह को लेकर अब उनके प्रशंसक ही नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रशंसक भी यह सवाल करने लगे हैं कि क्या युवी अब कभी भारतीय वनडे या टी-20 में भी भविष्य में वापसी कर पाएंगे? क्या वह बीसीसीआई और कप्तान विराट कोहली की भविष्य की योजनाओं में फिट बैठ पाएंगे? वैसे अगर ये सवाल उठ रहे हैं, तो इन्हें अनदेखा नहीं किया जा सकता क्योंकि मंगलवार को युवराज 36 साल के हो गए. मंगलवार को उन्होंने अपने 37वें साल में प्रवेश कर लिया. वैसे उठ रहे सवालों के पीछे सर्फ उम्र ही नहीं और भी कारण हैं.
6, 6, 6, 6, 6, 6!
Happy Birthday @YUVSTRONG12! pic.twitter.com/3I1NqllFcZ
— ICC (@ICC) December 12, 2017
1,900 Test runs
8,701 ODI runs
1,177 T20I runs
The fastest 50 in T20I historyटिप्पणियांHappy Birthday @YUVSTRONG12! pic.twitter.com/I5zQDr3hlk
— ICC (@ICC) December 12, 2017
Wishing #TeamIndia all-rounder @YUVSTRONG12 a very Happy Birthday! pic.twitter.com/6JpciQxqG3
— BCCI (@BCCI) December 12, 2017
VIDEO: युवराज के यो-यो टेस्ट में फेल होने पर अजय रात्रा की राय
अब जबकि सेलेक्टरों ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 में उनकी जगह युवाओं को तरजीह दी है, तो यह सवाल
लाजिमी है कि क्या युवी के चाहने वालों को कभी टीम इंडिया की जर्सी में कभी उनके चिर-परिचित अंदाज के दर्शन होंगे. बहरहाल युवराज सिंह को 36वेें जन्मदिन और भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं
Advertisement
Advertisement