यह ख़बर 06 दिसंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

हरभजन, रहाणे और डिंडा रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे

खास बातें

  • ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह, अंजिक्य रहाणे और बंगाल के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा को भारतीय टीम प्रबंधन ने 8 दिसंबर से शुरू हो रहे आगामी रणजी ट्रॉफी मैचों के लिए रिलीज कर दिया।
कोलकाता:

ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह, अंजिक्य रहाणे और बंगाल के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा को भारतीय टीम प्रबंधन ने 8 दिसंबर से शुरू हो रहे आगामी रणजी ट्रॉफी मैचों के लिए रिलीज कर दिया।

हरभजन और रहाणे को पंजाब और मुंबई के बीच ग्रुप (ए) के रणजी मुकाबले के लिए जबकि डिंडा को इसी ग्रुप के सौराष्ट्र के खिलाफ बंगाल के मैच के लिए रिलीज किया।

इन तीन क्रिकेटरों को इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट की अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया है जो आज ईडन गार्डंस पर शुरू हुआ। इसलिए इन तीनों को अपनी रणजी टीमों की ओर से मुकाबले खेलने के लिए भेज दिया गया ताकि उन्हें उचित मैच अभ्यास मिले।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हरभजन को मुंबई में दूसरे टेस्ट में भारत को मिली 10 विकेट की हार में सफलता नहीं मिली थी, जबकि रहाणे और डिंडा अभी तक शृंखला में नहीं खेल पाए हैं।

अन्य खबरें