ये भी हैं एबी डि विलियर्स के अजब रिकॉर्ड, गजब रिकॉर्ड

एबीडि विलियर्स जैसा क्रिकेटर पहले कभी नहीं आया. और लगता भी नहीं कि आने वाले समय में कोई ऐसा प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी हो सकता है.

ये भी हैं एबी डि विलियर्स के अजब रिकॉर्ड, गजब रिकॉर्ड

एबीडि विलियर्स

खास बातें

  • कुल 20014 रन बनाए हैं एबी ने करियर में
  • एबी के 47 शतक, 109 अर्धशतक
  • ये रिकॉर्ड कुछ कहते हैं!
नई दिल्ली:

बुधवार को संन्यास लेकर हैरान कर देने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबीडि विलियर्स के कई प्रसिद्ध रिकॉर्ड ऐसे हैं, जो क्रिकेटप्रेमियों की जुबां पर चढ़े हुए हैं. मसलब वनडे में सबसे तेज पचासा, या सबसे तेज शतक. लेकिन इस दिग्गज के नाम कई अजब-गजब रिकॉर्ड भी दर्ज हैं, जिनके बारे में जानकर आपको अजीब सा लगेगा. 

आपको बता दें कि साल 2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से अगर किसी बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाए, तो वह एबी डि विलियर्स दूसरे नंबर पर रहे. एबी ने 17 दिसंबर 2004 को अपना पहला इंटरनेशलन मैच खेला था. और उसके बाद से उन्होंने ऐसे-ऐसे कारनामे कर डाले, जिन्होंने पूरे क्रिकेट जगत को अपना दीवाना बना दिया. आपको एबी के अजब-गजब रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे, पहले आप एक बार उनकी संपूर्ण प्रोफाइल पर नजर दौड़ा लीजिए. 

यह भी पढ़ें: इस वजह से एबी डि विलियर्स ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

कुल मैच: 420
रन: 20014
बेस्ट: 278*
गेंद खेलीं : 26787
100: 47
50: 109
00:20 
कैच बतौर फील्डर : 248
कैच बतोर विकेटकीपर : 215
स्टम्पस: 17


चलिए अब आपको बताते हैं उन बल्लेबाजों के बारे में, जिन्होंने एबी के  साल 2004 में पदार्पण के बाद से सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाए.

बल्लेबाज     औसत     पारी     औसत    100    
संगकारा    21437    483    49.16    53
एबी     20014    484    48.11   47
अमला     17768    403    47.76    54
कोहली     17125    365    55.60    56    


VIDEO: विराट कोहली ने पिछले दिनों एनडीटीवी से खास बात की थी.
इसके अलावा एबी के रिकॉर्डों में कुछ ऐसी उपलब्धियां भी आयीं, जो उन्हें खास कारणों से स्पेशल या यादगार बना देती हैं. चलिए इन पर भी नजर दौड़ा लीजिए

पदार्पण साल : 2004
चौके : 2004
यूएई में रन: 999
यूएई के खिलाफ रन: 99


 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com