हाशिम अमला ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड, वनडे में सबसे तेज 6 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

हाशिम अमला ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड, वनडे में सबसे तेज 6 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला (फाइल फोटो)

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला ने अपने वनडे करियर में एक और मुकाम हासिल कर लिया है। अमला ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 6 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत के विराट कोहली के नाम था। अमला ने ये रिकॉर्ड बनाने के लिए 126 मैच की 123 पारी लिए, जबकि विराट ने 144 मैच की 136 पारियों में 6,000 रन पूरे किए थे।

अमला ने जब क्रिकेट में कदम रखा था, तो उन्हें टेस्ट बल्लेबाज माना गया। बाद में अमला ने साबित किया कि वो वनडे में भी अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। टेस्ट के साथ-साथ वनडे में भी अमला का शानदार रिकॉर्ड है। वनडे में अमला ने 52.96 की औसत से रन बनाए हैं, वो भी 89.19 की स्ट्राइक रेट से।

126 वनडे में 32 साल के अमला ने 21 शतक और 28 अर्द्धशतक बनाए हैं। हालांकि भारत दौरे पर खेले गए पांचों वनडे में अमला रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे। इन पांच वनडे में अमला ने 17.80 की औसत से 89 रन बनाए हैं।

सबसे तेज 6 हजार रन बनाने वाले अन्य बल्लेबाज
अगर सबसे तेज 6 हजार रन बनाने वाले बाकी बल्लेबाज़ों की बात करें, तो विराट के बाद वेस्ट इंडीज के महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स का नाम आता है। रिचर्ड्स ने 156 वनडे की 141 पारियों में 6 हजार रन बनाए थे। चौथे नंबर पर भारत के सौरव गांगुली का नाम है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

'कोलकाता के प्रिंस' नाम से मशहूर इस बल्लेबाज ने 6 हजार रन 152 मैच की 147 पारियों में बनाया था। पांचवें नंबर पर अमला के ही देश के एबी डिविलियर्स हैं। डिविलियर्स ने 153 मैच की 147 पारी में 6 हजार रन पूरे किए। वैसे अमला वनडे में सबसे तेज 2,000, 3,000, 4,000 और 5,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।