यह ख़बर 01 जुलाई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

विन्सेंट ने कहा, मैं धोखेबाज, ईसीबी ने आजीवन प्रतिबंध लगाया

फोटो सौजन्य : एएफपी

लंदन-वेलिंगटन:

न्यूजीलैंड के कलंकित क्रिकेटर लू विन्सेंट के मैच फिक्सिंग में शामिल रहने की बात सार्वजनिक रूप से कबूल करने तथा खेल और अपने देश को शर्मसार करने के लिए 'दिल से माफी' मांगने के कुछ घंटों बाद ही इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया।

विन्सेंट ने भावनात्मक बयान में कहा, 'मेरा नाम लू विन्सेंट हैं और मैं धोखेबाज हूं। मैंने फिक्सिंग के लिए पैसे लेकर कई अवसरों पर पेशेवर खिलाड़ी के रूप में अपने पद का दुरुपयोग किया।'

उन्होंने कहा, 'मैं पिछले कई वर्षों तक इस कड़वी सच्चाई के साथ जीता रहा, लेकिन कुछ महीने पहले मैं उस स्थिति में पहुंचा जहां मैंने फैसला किया कि मुझे आगे आकर सच्चाई बयां करनी चाहिए।'

विन्सेंट ने कहा, 'यह सच्चाई है जिसने न्यूजीलैंड और दुनिया भर में हंगामा खड़ा कर दिया। मैंने अपने देश को शर्मसार किया, मैंने अपने खेल को शर्मसार किया, मैंने उन लोगों को शर्मसार किया जो मेरे करीबी है और इस पर मुझे गर्व नहीं है।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस बयान के कुछ घंटे बाद ही विन्सेंट पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया। ईसीबी ने अपने बयान में कहा, 'इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने आज घोषित किया कि न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर लू विन्सेंट को क्रिकेट से आजीवन प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने ईसीबी के भ्रष्टाचार निरोधक नियमों का उल्लंघन करने की बात स्वीकार की थी जिसके बाद यह फैसला किया गया।'