यह ख़बर 11 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

मैं श्रीनिवासन पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की मांग करता हूं : ललित मोदी

फाइल फोटो

लंदन:

उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित समिति के आईपीएल सट्टेबाजी और स्पाट फिक्सिंग प्रकरण में गुरुनाथ मय्यप्पन को संलिप्त पाए जाने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग के बर्खास्त आयुक्त ललित मोदी ने सोमवार को उनके ससुर और बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की मांग की।

मोदी ने बयान में कहा, 'उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित जस्टिस मुद्गल समिति के आईपीएल सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में गुरुनाथ मय्यप्पन को संलिप्त पाए जाने के बाद, मैं उनके ससुर और बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की मांग करता हूं।'

उन्होंने कहा, 'समय आ गया है कि क्रिकेट ढांचा जाग जाए और वैश्विक क्रिकेट को अपने कब्जे में लेने वाली पूरी इंडिया सीमेंट टीम को दफन कर दे। जैसा कि हमने देखा है कि इस तरह की भ्रष्ट और ताकत के लिय भूखी सत्ता से कुछ भी अच्छा नहीं आ सकता है।'

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश मुकुल मुदगल की अगुआई वाली तीन सदस्यीय समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व टीम प्रिंसिपल मयप्पन के खिलाफ सट्टेबाजी की बात साबित होती है। इस समिति को उच्चतम न्यायालय ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण की जांच के लिए गठित किया था।

श्रीनिवासन ने मयप्पन का बचाव करते हुए उन्हें 'क्रिकेट प्रेमी' करार दिया था।

मोदी ने उम्मीद जताई कि अब श्रीनिवासन के विश्व क्रिकेट में प्रशासक के तौर पर दिन गिने चुने होंगे। उन्होंने साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स को तुरंत आईपीएल से बर्खास्त करने की मांग की।

मोदी ने कहा, 'यह देखकर खुशी हुई कि न्यायमूर्ति मुदगल रिपोर्ट ने उस चीज की पुष्टि की है जो मैं कहता आया हूं। इससे जुड़े सभी लोगों पर आजीवन प्रतिबंध जरूरी है। मुझे लगता है कि क्रिकेट के भविष्य के बादशाह के रूप में श्रीनिवासन की जीत काफी अल्प समय की रही।'

उन्होंने कहा, 'मैंने मुद्गल समिति की रिपोर्ट की प्रति की समीक्षा की है और मैं अपने ब्लाग पर एक दिन के अंदर इस पर पंक्ति दर पंक्ति अपना जवाब दूंगा। लेकिन इस बीच इन घटनाओं को देखते हुए मैं नियमों के अनुसार चेन्नई सुपरकिंग्स टीम को भविष्य की सभी आईपीएल गतिविधियों से बख्रास्त होते हुए देखना चाहूंगा जिसमें आगामी नीलामी और 2014 सत्र शामिल है।'

मोदी ने मौजूदा आईपीएल संचालन परिषद को भी बर्खास्त करने की मांग की।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, 'इसके अलावा मुझे लगता है कि यह व्यापक बदलाव करने का सही समय है ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि भविष्य में कोई प्रणालीगत विफलता नहीं हो। सबसे पहले मुझे लगता है कि अब आईपीएल संचालन परिषद को बर्खास्त करने का समय है ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि पक्षपात वाले तत्व हटा दिए जाएं। यह नए बोर्ड का समय है जिसमें आईपीएल के सभी हिस्सेदार जिम्मेदारी संभालेंगे और लीग का संचालन करेंगे।'