वीवीएस लक्ष्मण को देखने के लिए टीवी से चिपक जाता था : जहीर अब्बास

वीवीएस लक्ष्मण को देखने के लिए टीवी से चिपक जाता था : जहीर अब्बास

जहीर अब्बास (फाइल फोटो)

हैदराबाद:

अब्बास मोइनुद्दौला गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के मैचों को देखने के लिये हैदराबाद क्रिकेट संघ के बुलावे पर हैदराबाद आए हुए अपने जमाने दिग्गज स्पिनर और अब आईसीसी के वर्तमान अध्यक्ष जहीर अब्बास का कहना है कि वह हैदराबाद के कलात्मक बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण की बल्लेबाजी के बड़े प्रशंसक रहे हैं।

'तब मैं टीवी से चिपक जाता था...'
उन्होंने अपने साथ उपस्थित लक्ष्मण के बारे में कहा, 'मैं लक्ष्मण का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। जब वह बल्लेबाजी के लिये आता था तो मैं टीवी से चिपक जाता था। उन्होंने जिस तरह से आस्ट्रेलियाई टीम (2001 में) को कड़ा सबक सिखाया वह बेमिसाल था। ऐसा बहुत कम बल्लेबाज कर पाये हैं। मैं आपका बड़ा प्रशंसक हूं सर।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अब्बास ने मोइनुद्दौला टूर्नामेंट के 90 और 40 ओवरों के प्रारूप को भी दिलचस्प करार दिया। उन्होंने कहा, 'पहली बार मैंने 90 और 40 ओवरों के टूर्नामेंट के बारे में सुना। 90 ओवरों में आप बिना किसी परेशानी के शतक बना सकते हो लेकिन 40 ओवरों में यदि आप सलामी बल्लेबाज या नंबर तीन बल्लेबाज हो तो शतक तक पहुंच सकते हो। लेकिन यह अच्छा प्रारूप है।'