ICC ने PM नरेंद्र मोदी को लेकर ट्वीट पर माफी मांगी, मामले की जांच शुरू की..

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) आज अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंधित पोस्ट को लेकर माफी मांगी.

ICC ने PM नरेंद्र मोदी को लेकर ट्वीट पर माफी मांगी, मामले की जांच शुरू की..

प्रतीकात्‍मक फोटो

खास बातें

  • आईसीसी ने कहा, क्रिकेट से इतर इस ट्वीट पर हमें खेद है
  • किसी की भावनाएं आहत हुई हों तो हम माफी मांगते हैं
  • आईसीसी ने बाद में इस पोस्‍ट को हटा दिया था
नई दिल्‍ली:

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) आज अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंधित पोस्ट को लेकर माफी मांगी. आईसीसी ने इस संबंध में जांच भी शुरू कर दी है. हालांकि आईसीसी ने बाद में इस पोस्‍ट को हटा दिया था लेकिन इसके स्क्रीनशॉट कई बार शेयर किए गए. क्रिकेट की शीर्ष संस्‍था ने बाद में ट्वीट किया , ‘ICC को आज अपने ट्विटर हैंडल पर क्रिकेट से इतर के ट्वीट को लेकर खेद है. बहुत कम समय तक रहने वाले इस ट्वीट से जिस किसी की भी भावनाएं आहत हुई हों तो हम उनसे तहेदिल से माफी मांगते हैं.’ आईसीसी की ओर से कहा गया है,  ‘यह कैसे हुआ इस पर हमने जांच शुरू कर दी है.’


इस ट्वीट पर आई प्रतिक्रिया के बाद आईसीसी ने इस पोस्‍ट को हटा दिया था. बुधवार सुबह किया गया यह ट्वीट पीएम मोदी और स्वयंभू बाबा आसाराम से संबंधित था. आसाराम को जोधपुर की एक अदालत ने 2013 में एक किशोरी के यौन उत्‍पीड़न के लिए सजा सुनाई है. जैसे ही यह ट्वीट सामने आया कई यूजर्स ने इसे लेकर गंभीर सवाल उठाए. उन्‍होंने सवालिया लहजे में पूछा,  आईसीसी अकाउंट को कौन संचालित कर रहा है.

वीडियो: आसाराम को ताउम्र जेल की सजा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी इस मामले को लेकर नाराजगी जताई थी. बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आईसीसी के आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट से आपत्तिजनक पोस्ट की गई. हम इस मसले को आईसीसी के संज्ञान में लेकर आए.’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com