आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पॉइंट टेबल : जानिए कौन-सी टीमें हैं सेमीफाइनल की दौड़ में...

सभी आठ टीमें अपने-अपने ग्रुप की प्रत्येक टीम से एक-एक मैच खेलेंगी, और दोनों ग्रुपों में से सबसे ज़्यादा अंक हासिल करने वाली दो-दो टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पॉइंट टेबल : जानिए कौन-सी टीमें हैं सेमीफाइनल की दौड़ में...

साल 2013 में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी और इस बार भी दौड़ में है...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, यानी वन-डे इंटरनेशनल क्रिकेट का मिनी वर्ल्डकप 1 जून से शुरू हो चुका है. दुनियाभर से कुल आठ टीमें टूर्नामेंट में शिरकत कर रही हैं, जिन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप 'ए' में मेज़बान इंग्लैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश शामिल हैं, जबकि भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका ग्रुप 'बी' में हैं. सभी टीमें अपने-अपने ग्रुप की प्रत्येक टीम से एक-एक मैच खेलेंगी, और दोनों ग्रुपों में से सबसे ज़्यादा अंक हासिल करने वाली दो-दो टीमें सेमीफाइनल में एक-दूसरे के सामने होंगी... अंत में 18 जून को सेमीफाइनलों की विजेता टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा... आइए जानते हैं कि कौन-सी टीमें सेमीफाइनल की दौड़ में हैं...




फिलहाल टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की डिफेंडिंग चैंपियन है. उसने साल 2013 में खेली गई इस ट्रॉफी पर कब्जा किया था...


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com