ICC चैंपियन्स ट्रॉफी क्रिकेट : पाकिस्तान सहित सभी ने घोषित की टीम, जानिए किस टीम में कौन है शामिल, टीम इंडिया का इंतजार

ICC चैंपियन्स ट्रॉफी क्रिकेट : पाकिस्तान सहित सभी ने घोषित की टीम, जानिए किस टीम में कौन है शामिल, टीम इंडिया का इंतजार

ICC Champions Trophy : पाक टीम में उमर अकमल की वापसी हुई है (फाइल फोटो)

खास बातें

  • टीम घोषित करने की अंतिम तारीख 25 अप्रैल थी
  • बीसीसीआई ने अभी तक टीम घोषित नहीं की है
  • 1 जून को खेला जाएगा इस ट्रॉफी का पहला मैच
नई दिल्ली:

आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए मंगलवार को पाकिस्तान ने भी अपनी टीम की घोषणा कर दी. दरअसल 25 अप्रैल इसके लिए अंतिम तारीख थी. टीम इंडिया को छोड़कर सभी देशों ने अपनी टीमों की घोषणा कर दी है. टीम इंडिया के स्क्वाड के लिए हमें अभी कुछ दिन इंतजार करना पड़ सकता है. इसका कारण आईसीसी के साथ राजस्व विवाद है, जिसका निपटारा अभी नहीं हुआ है. बीसीसीआई के अनुसार यदि उसके अनुरूप निर्णय नहीं होता है, तो इस टूर्नामेंट से बाहर होने पर भी विचार कर सकता है. टूर्नामेंट की शुरुआत एक जून से होगी. फिलहाल आइए जानते हैं कि पाकिस्तान सहित अन्य क्रिकेट बोर्डों ने अपनी टीम में किन खिलाड़ियों को जगह दी है... नीचे पढ़िए टीम लिस्ट...

इंग्लैंड में होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान ने मंगलवार को घोषित अपनी टीम में पूर्व कप्तान अजहर अली और अनुभवी बल्लेबाज उमर अकमल को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है. बोर्ड ने विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल को बाहर का रास्त दिखा दिया है. कप्तान विकेटकीपर सरफराज अहमद हैं. पाक टीम चैंपियन्स ट्रॉफी में ग्रुप बी में है. उसका पहला मैच चार जून को भारत से है. अजहर का हालांकि भारत के खिलाफ खेलना संदिग्ध है क्योंकि वह एक मैच का निलंबन झेल रहे हैं. अजहर ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम के कप्तान थे लेकिन वहां पाकिस्तान की 1-4 से हार के बाद उन्हें न सिर्फ कप्तानी से हटाया गया बल्कि वनडे टीम से भी बाहर कर दिया गया था.

हर ग्रुप से दो टीमें सेमी खेलेंगी
टूर्नामेंट में टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है. प्रत्येक ग्रुप से टॉप पर रहने वाली दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. ग्रुप-ए में इंग्लैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका और न्यूजीलैंड हैं, जबकि ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, भारत, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका हैं. देखा जाए तो भारत का ग्रुप सबसे मुश्किल है. 

सभी टीमें इस प्रकार हैं...
पाकिस्तान :

सरफराज अहमद (कप्तान), अजहर अली, अहमद शहजाद, मोहम्मद हफीज, बाबर आजम, शोएब मलिक, उमर अकमल, फकहार जमां, इमाद वसीम, हसन अली, फहीम अशरफ, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, जुनैद खान और शादाब खान. 

ऑस्ट्रेलिया :
स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस, एरॉन फिंच, जॉन हेस्टिंग्स, जोस हैजलेवुड, ट्रेविस हेड, मोएजिज हेनरिक्स, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स पैटिंसन, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड और एडम जम्पा.

इंग्लैंड :
इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जैक बॉल, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विले, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.

दक्षिण अफ्रीका :
एबी डिविलियर्स (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक, फाफ डू प्लेसिस, जेपी ड्यूमिनी, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, वाएने पारनेल, आंदिले फेहुलकवायो, कागिसो रबाडा, इमरान ताहिर, केशव महाराज, ड्वायन प्रीटोरियस, फरहान बहरदीन, मॉर्ने मॉर्केल.

न्यूजीलैंड :
केन विलियमसन (कप्तान), कोरी एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, नील ब्रूम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, टॉम लाथम, मिचेल मैक्लेनेघन, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, जीतन पटेल, ल्यूक रॉची, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी और रॉस टेलर. 

श्रीलंका :
एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), उपुल थरंगा, निरोशन डिकवेला, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, चमारा कापुगेदरा, एसेला गुनारत्ने, दिनेश चंडीमल, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, नुवान कुलसेकरा, थिसारा परेरा, लक्षण संदाकन और सेकुगे प्रसन्ना. स्टैंड बाय- दिलरुवान परेरा और दनुश्का गुणाथालिका. 

बांग्लादेश :
मशर्फे मुर्तजा (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (उप-कप्तान/विकेटकीपर), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरुल कायेस, शाकिब अल हसन, सब्बीर रहमान, महमुदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन, तस्कीन अहमद, सुनजामुल इस्लाम, मेहेदी हसन, शफीउल इस्लाम. 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com