महिला टी20 वर्ल्‍डकप के ल‍िए ICC के साथ जुड़ा UNICEF..

महिला टी20 वर्ल्‍डकप के ल‍िए ICC के साथ जुड़ा UNICEF..

प्रतीकात्‍मक फोटो

खास बातें

  • मह‍िला और कन्‍या सशक्‍तीकरण पर है फोकस
  • यह जुड़ाव धन जुटाने में यून‍िसेफ को मददगार होगा
  • आईसीसी और यूनिसेफ की साझेदारी 2015 में शुरू हुई थी
दुबई:

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आईसीसी महिला टी20 वर्ल्‍डकप 2020 (2020 Women's T20 World Cup) में यूनिसेफ (UNICEF) के साथ साझेदारी का ऐलान किया है जिसमें फोकस क्रिकेट के जरिये महिला और कन्या सशक्‍तीकरण पर होगा. इस साझेदारी के तहत आईसीसी महिलाओं और कन्याओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिये धन जुटाने में यूनिसेफ को मंच प्रदान करेगा.यूनिसेफ ने पुरुष वर्ल्‍डकप के दौरान ‘वन डे फोर चिल्ड्रन' मुहिम से 180000 डॉलर जमा किये थे.यह पैसा अफगानिस्तान में लड़कियों के क्रिकेट की एक परियोजना को गया. महिला वर्ल्‍डकप 2020 के जर‍िये जमा होने वाला पैसा भी इसी तरह की परियोजना को जाएगा.

IPL Auction: ब‍िना ब‍िके रह गए ब‍िग ब्रदर यूसुफ पठान के ल‍िए Irfan Pathan का खास मैसेज..

आईसीसी सीईओ मनु साहनी ने कहा,‘हमें आईसीसी महिला टी20 वर्ल्‍डकप में यूनिसेफ के साथ साझेदारी करके खुशी हो रही है. क्रिकेट की दुनिया भर में असाधारण पहुंच है और इसके जरिये लड़कियों को सशक्त बनाने की मुहिम में हम मंच प्रदान करेंगे.'आईसीसी और यूनिसेफ की साझेदारी 2015 में शुरू हुई थी. इसके जरिये क्रिकेट खेलने वाले देशों में क्रिकेट के मार्फत महिलाओं और लड़कियों के सशक्‍तीकरण के लिये कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: मह‍िला क्र‍िकेटर म‍िताली राज से खास बातचीत