ICC की ताज़ा वनडे रैंकिंग में सौम्य सरकार ने लगाई लंबी छलांग

ICC की ताज़ा वनडे रैंकिंग में सौम्य सरकार ने लगाई लंबी छलांग

बांग्लादेशी खिलाड़ी सौम्य सरकार (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

आईसीसी की ताज़ा वनडे रैंकिंग में बांग्लादेश की टीम सातवें नंबर पर मज़बूती से कायम है। बांग्लादेश की लगातार जीत से फ़ायदा सौम्य सरकार को हुआ है, जो अब 35 पायदान ऊपर चढ़कर 35वें नंबर पर पहुंच गए हैं। सौम्य सरकार ने द.अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 27, 88 और 90 यानी 102.5 के औसत से कुल 205 रन बनाए हैं।
 
दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ सीरीज़ जीतने के बाद बांग्लादेश के 96 अंक हो गए हैं और ये टीम लगातार जीत से वेस्टइंडीज़ और पाकिस्तान से भी ऊपर पहंच गई। इंग्लैंड सिर्फ़ 2 प्वाइंट्स ज़्यादा लेकर 98 अंकों के साथ छठे नंबर पर है।
 
इस लिस्ट में भारत के विराट कोहली, शिखर धवन, और एमएस धोनी की रैंकिंग बरक़रार है। विराट कोहली चौथे, शिखर धवन सातवें और एमएस धोनी नौवें नंबर पर कायम हैं। दक्षिण अफ़्रीका के एबी डिविलियर्स टॉप पर कायम हैं।

वहीं, भारत ने भी अपने नंबर 2 की पोज़िशन पर आंच नहीं आने दी है। आईसीसी वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया 129 अंकों के साथ टॉप पर बना हुआ है।
आईसीसी की वनडे रैंकिंग:
 
1  ऑस्ट्रेलिया      129
2  भारत          115
3  न्यूज़ीलैंड      112
4  दक्षिण अफ़्रीका  109
5  श्रीलंका       105
6  इंग्लैंड        98
7  बांग्लादेश     96
8  वेस्ट इंडीज़   88
9  पाकिस्तान    88
10 आयरलैंड     50
11 ज़िंबाब्वे       43
12 अफ़गानिस्तान  41

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com