ICC U-19 World Cup Final: वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद 'जूनियरों' के गुरु राहुल द्रविड़ ने कही यह खास बात

अंडर 19 विश्व कप जीतने के बाद द्रविड़ ने कहा,‘यह याद लंबे समय तक उनके जेहन में रहेगी लेकिन सिर्फ यही एक याद उनके कैरियर को परिभाषित नहीं करेगी.

ICC U-19 World Cup Final: वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद 'जूनियरों' के गुरु राहुल द्रविड़ ने कही यह खास बात

राहुल द्रविड़

नई दिल्‍ली:

भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में हराक खिताब अपने नाम कर लिया है. भारत के अंडर 19 कोच राहुल द्रविड़ को यकीन है कि सिर्फ यही जीत उनके प्रतिभाशाली क्रिकेटरों के कैरियर की व्याख्या नहीं करेगी बल्कि आगे बड़ा और अधिक चुनौतीपूर्ण सफर उनका इंतजार कर रहा है. अंडर 19 विश्व कप जीतने के बाद द्रविड़ ने कहा,‘यह याद लंबे समय तक उनके जेहन में रहेगी लेकिन सिर्फ यही एक याद उनके कैरियर को परिभाषित नहीं करेगी. उन्हें अधिक बड़ी और बेहतर चुनौतियों का आगे सामना करना है.’ 

उन्होंने कहा कि 'पिछले 14 महीने में टीम ने जो मेहनत की , वह आखिरकार रंग लाई है. मुझे अपनी टीम पर गर्व है. खिलाड़ियों और पूरे सहयोगी स्टाफ ने पिछले 14 महीने में काफी मेहनत की. वे इस जीत के हकदार थे. मैं बहुत खुश और गौरवान्वित हूं.’ 

यह भी पढ़ें - India vs Australia U19 Final :अंडर-19 विश्व कप चैंपियनों को 'इतना पैसा' इनाम में देगा बीसीसीआई

उन्हें हमेशा से पता था कि अंडर 19 टीम होने के कारण नजरें उन पर होगी लेकिन उन्होंने पूरे सहयोगी स्टाफ की तारीफ की. उन्होंने कहा कि ‘कोच होने के नाते मुझे काफी तवज्जो मिलती है लेकिन सहयोगी स्टाफ के प्रयासों की जितनी तारीफ की जाये, कम है. हम सात आठ लोगों ने 14 महीने काफी मेहनत की.’ 

इससे पहले कप्तान पृथ्वी शॉ ने कहा ,‘मैं बता नहीं सकता कि इस समय क्या महसूस कर रहा हूं . पूरा श्रेय सहयोगी स्टाफ को जाता है जिसने पिछले दो साल में इतनी मेहनत की. ’ 

उसने शतक जमाने वाले मनजोत कालरा की तारीफ करते हुए कहा ,‘यह शतक काफी खास था. गिल फार्म में था लेकिन आउट हो गया. हमारे तेज गेंदबाजों कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी ने उम्दा प्रदर्शन किया.’ 

VIDEO: 'क्रिकेट को पूरी तरह साफ रखना मुश्किल'


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com