ईशांत शर्मा ने कहा, अगर धोनी कहें तो 24वीं मंजिल से भी कूद जाऊं

तेज़ गेंदबाज़ ईशांत शर्मा का कहना है कि महेंद्र सिंह धोनी के कहने पर मैं 24वीं मंजिल से भी कूद सकता हूं। ईशांत घुटने में चोट की वजह से वर्ल्ड कप में नहीं खेल सके थे, जिसका उन्हें काफ़ी अफ़सोस है। धोनी ने ईशांत को समझाया, जिससे ईशांत को इस सदमे से बाहर आने में मदद मिली।

ईशांत कहते हैं, 'मुझे बहुत दुख हुआ कि मैं विश्व कप के लिए चुना गया, लेकिन चोट के कारण वापस लौटना पड़ा। बहुत दुख होता है जब आप इन चीज़ों को संभाल नहीं पाते हैं जो आपके हाथ में नहीं होती हैं। ये भी जीवन के एक हिस्सा था। इसे भूलकर मैं आगे बढ़ना चाहता हूं। ज़्यादा सोचने से आप खुद को परेशान करते हैं।'

दिल्ली के रहने वाले 26 साल के ईशांत का कहना है कि वे अपनी फ़िटनेस को लेकर ज़्यादा संवेदनशील हो गए हैं। वह कहते हैं, 'मैं अपनी फ़िटनेस पर ज़्यादा ध्यान दे रहा हूं, लेकिन चोट लगना हमारे हाथ में होता नहीं है। चोट खिलाड़ी के करियर का हिस्सा होता है। मैं अपनी ट्रेनिंग और जीवन में संयम अपना रहा हूं। लेकिन चोट नहीं लगेगी इसकी कोई गारंटी नहीं है।'

फ़िट होने के बाद अब ईशांत को भरोसा है कि वह आईपीएल में अपनी टीम सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे। ईशांत का मानना है कि एक गेंदबाज़ वनडे से बेहतर प्रदर्शन टी20 में कर सकता है। उनके अनुसार ये क्रिकेट का सबसे आसान फ़ॉर्मैट है।

वह कहते हैं, 'टी20 में घेरे के बाहर एक फ़ील्डर को रखा जाता है जबकि वनडे में 4 फ़ील्डर घेरे के बाहबर रखने का नियम है। इसलिए मेरे हिसाब से टी20 वनडे से ज़्यादा आसान है।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सनराइज़र्स हैदराबाद में उन्हें भुवनेश्वर कुमार, प्रवीण कुमार, दक्षिण अफ़्रीका के डेल स्टेन और न्यूज़ीलैंड के ट्रेंट बोल्ट के साथ गेंदबाज़ी करने का मौक़ा मिलेगा।