यह ख़बर 16 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

दोषी पाए जाने पर तीनों क्रिकेटरों को आजीवन प्रतिबंधित किया जाए : गांगुली

खास बातें

  • पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने गुरुवार को कहा कि आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किए गए तीन क्रिकेटरों को अगर दोषी पाया जाता है तो उन्हें ‘प्रतिबंधित’ करना चाहिए।
कोलकाता:

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने गुरुवार को कहा कि आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किए गए तीन क्रिकेटरों को अगर दोषी पाया जाता है तो उन्हें ‘प्रतिबंधित’ करना चाहिए।

आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण से हैरान गांगुली ने कहा, ‘‘जो हुआ, मैं उससे निराश और गुस्सा हूं। अगर उन्हें दोषी पाया जाता है तो उन्हें आजीवन प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।’’ गांगुली ने एक न्यूज चैनल से कहा, ‘‘इस तरह का भ्रष्टाचार खिलाड़ी पर निर्भर करता है क्योंकि कोई भी आपको बाध्य नहीं कर सकता। काम खिलाड़ी द्वारा किया जाता है, कोई उसे बाध्य नहीं कर सकता।’’

भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत और राजस्थान रॉयल्स के उनके अन्य दो साथी खिलाड़ियों को आज दिल्ली पुलिस ने स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

श्रीसंत गांगुली की अगुवाई में खेल चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं श्रीसंत से काफी निराश हूं। यह प्रतिभा का नुकसान है।’’