ईद के मौके पर इरफान पठान ने कुछ ऐसे दी देशवासियों को मुबारकबाद, शेयर किया VIDEO

पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भी ईद की शुभकामनाएं सोशल मीडिया के जरिए सभी के साथ शेयर की है.

ईद के मौके पर इरफान पठान ने कुछ ऐसे दी देशवासियों को मुबारकबाद, शेयर किया VIDEO

इरफान पठान ने दी ईद की शुभकामनाएं

खास बातें

  • देशभर में आज मनाया दा रहा है ईद
  • क्रिकेटरों ने ट्वीट कर देशवासियों को दी शुभकामनाएं
  • इरफान पठान ने फैन्स के लिए शेयर किया वीडियो

दुनियाभर के देशों में आज ईद (Eid) का त्योहार मनाया जा रहा है. लोग एक-दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए भी मुबारकबाद दे रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भी ईद की शुभकामनाएं सोशल मीडिया के जरिए सभी के साथ शेयर की है. इरफान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने भाई यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) और अपने अब्बा के साथ हैं और सभी देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं. इरफान ने वीडियो में कहा कि इस बार का ईद काफी सिम्पल रहा, हम बेहद ही सादगी के साथ ईद मना रहे हैं. बता दें कि इस समय कोरोना का कहर पूरी दुनिया में बरप रहा है. ऐसे में ईद का त्योहार इस बार बेहद ही सादगी से मनाया जा रहा है. इरफान ने इससे पहले एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें वो सभी फैन्स से घर में रहकर ईद को सादगी के साथ मनाने की अपील की थी. इरफान के अलावा हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी ट्वीट कर ईद की शुभकामनाएं देश वासियों को दी है. भारतीय कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी ट्वीट कर इस खास मौकें पर सभी को मुबारकबाद संदेश दिया है.

बता दें कि भज्जी ने अपने ट्वीट में खासकर कोलकाता में आए तूफान अम्फान से क्षति हुए लोगों के लिए दुआएं की है. वहीं कमेंटेटर हर्षा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, 'शायद पिछले कुछ सदियों में इतने मुश्किल दौरे में ईद नहीं आई होगी, उम्मीद करते हैं ये दौर भी गुजरेगा.'

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

'ईद उल फितर 2020 (Eid Ul Fitr)' को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. हालांकि, कोरोनावायरस और लोकडाउन के कारण इस ईद पर पहले जैसी चकाचौंध देखने को नहीं मिले रही है. वहीं, सभी लोगों से अपील की जा रही है कि घर में रहकर ही यह त्योहार मनाएं और लोगों की ईद की बधाइयां दें. साथ ही सामाजिक दूरी का भी ख्याल रखें और किसी को गले ना लगाएं 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.