शोएब अख्तर बोले- इस पाकिस्तानी बल्लेबाज में था वीरेंद्र सहवाग से भी बड़ा विस्फोटक तेवर

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने पाकिस्तानी बल्लेबाज इमरान नजीर (Imran Nazir) को वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) से भी बड़ा प्रतिभाशाली बल्लेबाज करार दिया है.

शोएब अख्तर बोले- इस पाकिस्तानी बल्लेबाज में था वीरेंद्र सहवाग से भी बड़ा विस्फोटक तेवर

अख्तर ने इमरान नजीर को माना सहवाग से भी खतरनाक बल्लेबाज

खास बातें

  • शोएब अख्तर ने इमरान नजीर को बताया सहवाग से बड़ा बल्लेबाज
  • शोएब अख्तर- नजीर में थी ज्यादा प्रतिभा
  • पाकिस्तान में नजीर के टैलेंट को नहीं मिला सम्मान

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) एक बार फिर अपने एक बयान के कारण सुर्खियों में है. अख्तर ने भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को लेकर अपना बयान दिया है. अख्तर ने अपने बयान में पाकिस्तानी बल्लेबाज इमरान नजीर (Imran Nazir) को सहवाग से भी ज्यादा विस्फोटक तेवर वाला बल्लेबाज करार दिया है. अख्तर ने कहा है कि नजीर के पास बेहतरीन आक्रमक बल्लेबाजी करने का टैलेंट था लेकिन वो अपने टैलेंट को समझदारी के साथ आगे नहीं ले जा सके. वहीं, अख्तर ने कहा कि सहवाग के पास टैलेंट के अलावा समझदारी भी थी जिसके कारण वो अपने करियर में सफल रहे.

शोएब ने इमरान नजीर को लेकर कहा कि उनके अंदर समझदारी नहीं था और साथ ही पाकिस्तान की क्रिकेट प्रशासन ने उनके ऊपर ध्यान भी नहीं दिया जिसके कारण हमने एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज को सफल होने से रोक दिया. पाकिस्तानी मीडिया में अख्तर ने कहा कि नजीर के पास टैलेंट था लेकिन पाकिस्तान ने उसके टैलेंट की कद्र नहीं की. अपने बयान में उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि मुझे नहीं लगता कि सहवाग भी नजीर जैसे टैलेंटेड थे लेकिन पाकिस्तानी क्रिकेट में सपोर्ट नहीं मिल पाने के कारण ज्यादा सफल नहीं पो पाए.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

अख्तर ने आगे ये भी कहा कि मैने क्रिकेट बोर्ड से इमरान नजीर को हमेशा टीम में शामिल करने को लेकर वकालत की लेकिन किसी ने मेरी बात नहीं सुनी. बता दें कि साल 2013 में नजीर को उनके हड्डियों में बीमारी हुई जिसके बाद उनका करियर पूरी तरह खत्म होने के कगार पर पहुंचा. बता दें कि पाकिस्तान में उनका इलाज नहीं हो पाया था जिसके बाद उन्हें अमेरिका जाना पड़ा था. बाद में अमेरिका में इलाज करने के बाद वो पूरी तरह से ठीक हो पाए थे. 


अपने करियर में इमरान नजीर ने 8 टेस्ट मैच खेले जिसमें उनके नाम 427 रन रहे तो वहीं,  79 वनडे में मैचों में 1895 रन बनाए. टेस्ट में नजीर के नाम 2 शतक और 1 अर्धशतक दर्ज है तो वनडे में 2 शतक के अलावा 9 अर्धशतक जमाने में सफल रहे हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: विराट कोहली ने कुछ दिन पहले करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.