दानिश कनेरिया बोले- मेरे बाद कोई अच्छा लेग स्पिनर टेस्ट क्रिकेट में नहीं आया, दुख होता है देखकर- देखें पूरा VIdeo

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने लाइव चैट में खुलासा किया था कि उनका सपना मुरलीधरन के रिकॉर्ड को तोड़ने का था

दानिश कनेरिया बोले- मेरे बाद कोई अच्छा लेग स्पिनर टेस्ट क्रिकेट में नहीं आया, दुख होता है देखकर- देखें पूरा VIdeo

दानिश कनेरिया बोले- मेरे बाद कोई अच्छा लेग स्पिनर टेस्ट क्रिकेट में नहीं आया

खास बातें

  • दानिश कनेरिया को अफसोस, अब टेस्ट क्रिकेट में नहीं आते अच्छे लेग स्पिनर
  • कनेरिया ने लाइव चैट में किया खुलासा, मुरलीधरन का रिकॉर्ड तोड़ना चाहता था
  • रोहित शर्मा को बताया छोटे फॉर्मेट का सबसे बड़ा बल्लेबाज

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने लाइव चैट में खुलासा किया था कि उनका सपना मुरलीधरन के रिकॉर्ड को तोड़ने का था. कनेरिया ने कहा कि वो जब खेल रहे थे तो हर समय अपना बेस्ट देना चाहते थे. कनेरिया ने कहा कि उनके आदर्श शेन वार्न रहे हैं. इसके अलावा लाइव चैट के दौरान उन्होंने कई बातों का पर अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि इस समय टेस्ट क्रिकेट में कोई अच्छा लेग स्पिनर नहीं आया है जो मुझे काफी दुख पहुंचा रहा है. कनेरिया ने कहा कि इमरान ताहिर भले ही अच्छे लेग स्पिनर हैं लेकिन वो टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते हैं. कनेरिया ने राशिद खान को लेकर भी बात की और कहा कि उनके पास काबिलियत है लेकिन टेस्ट में 20 विकेट लेने होते हैं, मैं कह सकता हूं कि मेरे बाद टेस्ट क्रिकेट में कोई अच्छा लेग स्पिनर नहीं आया है.

लाइव चैट के दौरान कनेरिया ने रोहित शर्मा को टी-20 का सबसे बड़ा बल्लेबाज बनाया. कनेरिया ने कहा कि यदि उन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के खिलाफ गेंदबाजी करने का मौका मिलता तो उन्हें उनकी मजबूत एरिया की ओर गेंदबाजी कर आउट करने की कोशिश करता, जिस तरह रोहित अच्छा खेलते उसी ओऱ गेंदबाजी कर उनको आउट करने की रणनीति अपनाता. कनेरिया ने कहा कि कोहली के खिलाफ गेंदबाजी करना वो मिस कर रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर ने कहा कि उनका करियर जल्द खत्म हो गया, वो और खेलना चाहते थे. दानिश ने ये भी कहा कि यदि सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) आईसीसी अध्यक्ष बनते हैं तो काफी अच्छा होगा. वो इस पद के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प हैं. उनके आने से हर उन खिलाड़ियों का भला होगा जो अपनी बात आईसीसी (ICC) तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं. 

#danishkaneria

A post shared by Vishal Bhagat (@vishal_rajrajendra) on

लाइव चैट के दौरान कनेरिया ने विराट कोहली औऱ बाबर आजम के बीच तुलना को बकवास बताया, उन्होंने कहा कि कोहली आज जिस मुकाम पर पहुंचे हैं उसके पीछे उनकी मेहनत हैं और उन्होंने हर परिस्थिती में रन बनाए हैं. आजम को अभी काफी प्रूफ करना है. कनेरिया ने अपने लाइव चैट में ये भी कहा कि वर्तमान क्रिकेट में कोई भी अच्छा लेग स्पिनर नहीं हैं जिनका उन्हें काफी अफसोस है. बता दें कि दानिश पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में हैं. खासकर पाकिस्तान बोर्ड (Pakistan Cricket Board) पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि बोर्ड उनकी बातों को नहीं सुनता है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

इतना ही नहीं उन्होंने अफरीदी के बारे में कहा कि उन्होंने ही मेरा वनडे करियर बर्बाद किया. बता दें कि कनेरिया अपने मामा अनिल दलपत के बाद पाकिस्तान के लिए खेलने वाले केवल दूसरे हिंदू खिलाड़ी हैं. कनेरिया ने 61 टेस्ट में 34.79 की औसत से 261 विकेट लिए है. कनेरिया को हालाँकि साल 2000 से 2010 के बीच सिर्फ 18 एकदिनी मैच खेलने का मौका मिला. और टेस्ट और वनडे करियर के बीच इतना बड़ा विरोधाभास होना काफी चौंकाता है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.