
गावस्कर और विराट की फाइल फोटो
खास बातें
- ऐसे क्रिकेट खेलना हमारे डीएनए में नहीं-गावस्कर
- हम भी ऑस्ट्रेलिया में संत नहीं रहे हैं
- संजय मांजरेकर ने भी की थी विराट की आलोचना
पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने पर्थ टेस्ट (मैच रिपोर्ट) में टीम और कप्तान विराट कोहली के बर्ताव के लिए उन पर कड़ा निशाना साधते हुए कहा है कि यह भारतीय टीम ही थी, जिसने मैदान पर गाली-गलौज को प्रेरित किया. याद दिला दें कि मैच के चौथे दिन कप्तान कोहली और टीम पैनी के बीच तीखे शब्दों का आदान प्रदान हुआ था. इसक घटना के बाद पूर्व कंगारू कप्तान एलन बॉर्डर सहित कई दिग्गजों ने इसके लिए विराट कोहली पर निशाना साधा था. और अब दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी विराट की भूमिका के लिए उनकी कड़ी आलोचना की है. वास्तव में विराट और टीम के लिए इन सब बातों के लिए चर्चा में आना बिल्कुल भी सही नहीं है. कारण यह है कि टीम को पर्थ में करारी हार का सामना करना पड़ा है. यही अगर भारत जीत गया होता, तो एक बार को शायद गावस्कर भी चुप रह जाते.
"They played better cricket than us and they deserved to win" – Virat Kohli after India lost the second #AUSvIND Test to Australia in Perth.
यह भी पढ़ें
Ind vs Aus: नटराजन ने धमाकेदार अंदाज़ में लिया पहला टेस्ट विकेट, हैरान रह गए मैथ्यू वेड - देखें Video
Ind Vs Aus: फील्डिंग करते वक्त पृथ्वी शॉ ने मारी रोहित शर्मा को गेंद, गुस्साए फैन्स ने दिए ऐसे रिएक्शन - देखें Video
Ind Vs Aus: वाशिंगटन सुंदर ने 'जाल बिछाकर' किया स्टीव स्मिथ को आउट, ऐसे लिया अपना पहला टेस्ट विकेट - देखें Video
REACTION https://t.co/CS9k0KgqYApic.twitter.com/AutvPMPJok
— ICC (@ICC) December 18, 2018 विराट कोहली और पैनी के बीच का संवाद पर्थ टेस्ट के चौथे दिन स्टंप माइक्रोफोन के जरिए स्क्रीन पर भी सुना गया था. और बात सिर्फ शब्दों के आदान-प्रदान तक ही नहीं रूकी. यह शारीरिक भंगिमा तक पहुंच गई, जो निश्चित तौर पर विराट की छवि को नुकसान पहुंचा गया. ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने भी इस घटना की तस्वीरें प्रमुखता से छापते हुए विराट कोहली की आलोचना की थी. दरअसल जब टिम पैनी रन ले रहे थे, तो विराट उनके रास्ते के बीच में आ गए थे. और वह अपनी जगह खड़े रहे. बाहर से देखने में साफ लगा कि विराट ने जानते-बूझते ऐसा किया. इसके बाद इस मामले में संजय मांजरेकर सहित कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने भी दबी जुबान में कोहली की आलोचन की थी, लेकिन अब दिग्गज गावस्कर ने विराट पर बड़ा हमला बोला है.यह भी पढ़ें: IND vs AUS 2nd Test: इन पांच 'सबसे बड़े कारणों' की वजह से भारत पर्थ में दूसरे टेस्ट में डूब गया
गावस्कर ने कहा कि यह भारतीय खिलाड़ी ही थे, जिन्होंने पर्थ में स्लेजिंग-वॉर की शुरुआत की. और केवल इस बार ही नहीं, बल्कि साल 2014 में भी. सनी बोले के कि भारतीय खिलाड़ी भी संत नही हैं. उन्होंने ने सवाल उठाते हुए कहा कि टिम पैनी भारतीय ड्रेसिंग रूम का हिस्सा नहीं है. ऐसे में वह कैसे यह जानते हैं कि मुरली विजय कोहली की तरह बर्ताव नहीं करता. वास्तव में इस तरह की क्रिकेट खेलना हमारे डीएनए में नहीं है.
गावस्कर ने कहा कि हम भी ऑस्ट्रेलिया में कोई संत नहीं रहे हैं. साल 2014 में जब कंगारू खिलाड़ी फिलिफ ह्यूज हादसे के बाद दुखी थे, तो तब भी हमने ही इसकी शुरुआत की थी. पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम बहुत ही सकते में थी. और फिर हमने एक बार फिर स्लेजिंग-वॉर की शुरुआत की. इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि इस तरह के हालात में हम हमेशा ही हारेंगे. ऑस्ट्रेलिया जिस तरह क्रिकेट खेलने की आदी है, हम उसके अभ्यस्त नहीं हैं. इस तरह की क्रिकेट खेलना हमारे डीएनए में नहीं है.don't back Kohli, he was unnecessarily exchanging the words. even legend Sunil Gavaskar said this "virat is wasting his energy on verbal exchange while his team is struggling".
— Captain Jeetha (@captainjeetha) December 17, 2018VIDEO: ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान
गावस्कर का यह बयान टीम इंडिया की हार के बाद आया है. अब देखने की बात यह होगी कि मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया और कप्तान विराट कोहली कैसा रवैया अख्तियार करते हैं.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com