IND vs AUS 3rd Test: मेलबर्न टेस्‍ट रोमांचक स्थि‍ति में, भारतीय टीम का पलड़ा कुछ भारी

ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (10 रन देकर चार विकेट) की दूसरी पारी की जोरदार गेंदबाजी ने मेलबर्न टेस्‍ट को रोमांचक बना दिया है. हालांकि भारतीय टीम का पलड़ा अभी भी मजबूत है.

IND vs AUS 3rd Test: मेलबर्न टेस्‍ट रोमांचक स्थि‍ति में, भारतीय टीम का पलड़ा कुछ भारी

जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट लेकर ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी को 151 रन पर समेट दिया

ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (10 रन देकर चार विकेट) की दूसरी पारी की जोरदार गेंदबाजी ने मेलबर्न टेस्‍ट को रोमांचक बना दिया है. हालांकि भारतीय टीम का पलड़ा अभी भी मजबूत है. बॉक्सिंग डे टेस्‍ट के तीसरे दिन, आज भारत के 443 रन (पारी घोषित ) के जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी महज 151 रन ( 66.5 ओवर) पर सिमट गई थी. जसप्रीत बुमराह ने ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेते हुए 33 रन देकर छह विकेट लिए. ऑस्‍ट्रेलिया के लिए 22-22 रन बनाने वाले मार्कस हैरिस और कप्‍तान टिम पेन टॉप स्‍कोरर रहे. पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 292 रन की विशाल बढ़त हासिल हुई. हर किसी को लग रहा था कि कप्‍तान विराट कोहली ऑस्‍ट्रेलिया को फॉलोआन देकर पारी के अंतर से यह मैच जीतना चाहेंगे, लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन ने फॉलोआन नहीं देते हुए दूसरी पारी खेलने का आश्‍चर्यजनक फैसला किया. यह फैसला भारतीय टीम को भारी पड़ता नजर आ रहा है. तीसरे दिन स्‍टंप के समय भारत की दूसरी पारी का स्‍कोर 5 विकेट पर 54  रन था. मयंक अग्रवाल 28  और ऋषभ पंत 6 रन बनाकर क्रीज पर थे. राहत की बात यही है कि भारतीय टीम की कुल बढ़त 346 रन तक पहुंच चुकी है और विकेट की असमान उछाल के कारण चौथी पारी में इतना स्‍कोर बनाना मेजबान टीम के लिए आसान नही होगा. गौरतलब है कि भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 443 रन बनाकर घोषित की थी. टीम इंडिया के इस विशाल स्‍कोर में जहां चेतेश्‍वर पुजारा ने शतक जमाया था, वहीं मयंक अग्रवाल, कप्‍तान विराट कोहली और रोहित शर्मा अर्धशतक बनाने में कामयाब रहे थे. चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज में दोनों टीमें इस समय 1-1 की बराबरी पर हैं. भारतीय टीम ने एडिलेड में हुए पहले टेस्‍ट में जीत हासिल की थी लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया ने पलटवार करते हुए पर्थ टेस्‍ट जीतकर मामला बराबर कर दिया था.

 

 

India vs Australia, 3rd Test, Day 3 

Dec 28, 2018 13:37 (IST)
तीसरे दिन के खेल को लेकर यह बोले वीवीएस लक्ष्‍मण
Dec 28, 2018 12:38 (IST)
पैट कमिंस की शानदार गेंदबाजी ने मेलबर्न टेस्‍ट को रोमांचक स्थिति पर पहुंचा दिया है. वैसे भारत की कुल बढ़त 350 रन के करीब पहुंच चुकी है.
Dec 28, 2018 12:10 (IST)
रोहित शर्मा के भी आउट होने से भारतीय पारी मुश्किल में फंसी नजर आ रही है.
Dec 28, 2018 12:04 (IST)
विकेट की पतझड़ के बीच मयंक अग्रवाल की बल्‍लेबाजी जारी है.
Dec 28, 2018 11:43 (IST)
विकेटों की पतझड़ ने भारतीय टीम के लिए चिंता बढ़ा दी है. अजिंक्‍य रहाणे के रूप में चौथा विकेट भी गिरा.
Dec 28, 2018 11:37 (IST)
भारतीय टीम के जल्‍दी-जल्‍दी तीन विकेट गिरे. कप्‍तान विराट कोहली भी खाता खोले बिना पेवेलियन लौटे. कमिंस ने अब तक तीनों विकेट लिए हैं.
Dec 28, 2018 11:34 (IST)
चेतेश्‍वर पुजारा को भी पैट कमिंस ने आउट किया.
Dec 28, 2018 11:29 (IST)
चेतेश्‍वर पुजारा के रूप में टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा है. पुजारा बिना कोई रन बनाए कमिंस की गेंद पर आउट हुए.
Dec 28, 2018 11:25 (IST)
दूसरी पारी में टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा. हनुमा विहारी पेवेलियन लौटे.
Dec 28, 2018 11:15 (IST)
10 ओवर के बाद भारतीय टीम की दूसरी पारी का स्‍कोर बिना विकेट खोए 24 रन है. भारतीय टीम की कुल बढ़त 300 रन के पार पहुंच चुकी है.
Dec 28, 2018 10:46 (IST)
दूसरी पारी में चार ओवर के बाद भारतीय टीम का स्‍कोर बिना विकेट खोए 10 रन है.
Dec 28, 2018 10:36 (IST)
भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को फॉलोआन नहीं दिया है. भारत की दूसरी पारी शुरू हो गई है. हनुमा विहारी और मयंक अग्रवाल क्रीज पर हैं.
Dec 28, 2018 10:29 (IST)
भारतीय टीम की दूसरी पारी शुरू हो गई है. हनुमा विहारी और मयंक अग्रवाल क्रीज पर हैं. पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 292 रन की विशाल बढ़त हासिल हुई है.
Dec 28, 2018 10:21 (IST)
ऑस्‍ट्रेलिया की टीम 151 रन बनाकर आउट. जसप्रीत बुमराह ने 33 रन देकर छह विकेट लिए.
Dec 28, 2018 10:17 (IST)
जसप्रीत बुमराह ने लियोन का आउट किया. यह उनका पांचवां विकेट. 9 विकेट गंवा चुकी है ऑस्‍ट्रेलिया टीम.
Dec 28, 2018 10:09 (IST)
चाय के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का आठवां विकेट टिम पेन के रूप में गिरा है.
Dec 28, 2018 09:51 (IST)
चाय के समय तक ऑस्‍ट्रेलिया टीम ने सात विकेट गंवा दिए थे.
Dec 28, 2018 09:44 (IST)
चाय के समय ऑस्‍ट्रेलिया टीम का स्‍कोर 145/7, कप्‍तान टिम पेन 22 और मिचेल स्‍टॉर्क 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
Dec 28, 2018 09:36 (IST)
लगातार विकेट गंवाकर ऑस्‍ट्रेलिया टीम मुश्किल में फंसती जा रही है.
Dec 28, 2018 09:34 (IST)
ऑस्‍ट्रेलिया टीम का सातवां विकेट गिर गया है. पैट कमिंस को मोहम्‍मद शमी ने बोल्‍ड कर दिया ह.
Dec 28, 2018 09:20 (IST)
ऑस्‍ट्रेलिया के छह विकेट गिरे. कप्‍तान टिम पेन के साथ कमिंस विकेट पर हैं
Dec 28, 2018 08:24 (IST)
ऑस्‍ट्रेलिया का छठा विकेट गिर गया है. मिचेल मार्श को रवींद्र जडेजा ने आउट किया.
Dec 28, 2018 08:21 (IST)
ऑस्‍ट्रेलिया का छठा विकेट मिचेल मार्श के रूप में गिरा है. मिचेल को 9 रन के स्‍कोर पर रवींद्र जडेजा ने अजिंक्‍य रहाणे के हाथों कैच कराया
Dec 28, 2018 08:12 (IST)
ऑस्‍ट्रेलियाई पहली पारी का स्‍कोर 100 रन के पार पहुंचा. मेजबान टीम के 100 रन 40.5 ओवर में पूरे हुए हैं.
Dec 28, 2018 07:57 (IST)
लंच के बाद ऑस्‍ट्रेलिया को ट्रेविस हेड का विकेट गंवाना पड़ा है.
Dec 28, 2018 07:56 (IST)
ऑस्‍ट्रेलिया टीम का पांचवा विकेट गिर गया है. ट्र‍ेविस हेड को जसप्रीत बुमराह ने बोल्‍ड किया.
Dec 28, 2018 07:44 (IST)
लंच के बाद का खेल शुरू हो चुका है.ऑस्‍ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श क्रीज पर हैं.
Dec 28, 2018 07:14 (IST)
लंच के समय तक ऑस्‍ट्रेलिया के चार विकेट गिर चुके हैं.
Dec 28, 2018 07:05 (IST)
लंच से ठीक पहले ऑस्‍ट्रेलिया टीम ने शॉन मार्श का विकेट गंवाया
Dec 28, 2018 06:31 (IST)
ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान तीन विकेट गिर चुके हैं.
Dec 28, 2018 06:17 (IST)
Dec 28, 2018 06:17 (IST)
Dec 28, 2018 06:06 (IST)
Dec 28, 2018 05:44 (IST)
Dec 28, 2018 05:41 (IST)
ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका.बुमराह ने मार्कस हैरिस को किया आउट
Dec 28, 2018 05:25 (IST)
भारत को पहली सफलता हाथ लगी है. आरोन फिंच को ईशांत शर्मा ने आउट कर दिया है.
Dec 28, 2018 05:23 (IST)
Dec 28, 2018 05:12 (IST)
Dec 28, 2018 05:05 (IST)