Ind vs Aus: शतक बनाकर कोलकाता ट्रैफिक पुलिस के पोस्‍टर में ऐसे छाए चेतेश्‍वर पुजारा...

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट (1St Test) में चेतेश्‍वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने संयम से भरपूर शतकीय पारी खेली.

Ind vs Aus: शतक बनाकर कोलकाता ट्रैफिक पुलिस के पोस्‍टर में ऐसे छाए चेतेश्‍वर पुजारा...

चेतेश्‍वर पुजारा ने एडिलेड टेस्‍ट की पहली पारी में शतक जमाया था

खास बातें

  • ट्रैफिक जागरूकता के लिए किया पुजारा के फोटो का इस्‍तेमाल
  • अपने संदेश में लिखा, 'डिफेंस पुजारा की तरह होनी चाहिए'
  • एडिलेड में पहले दिन पुजारा ने खेली थी 123 रन की पारी

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया (India vs Australia)के बीच एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट (1St Test) में चेतेश्‍वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने संयम से भरपूर शतकीय पारी खेलकर भारतीय टीम को पहली पारी में 250 रन के स्‍कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. पुजारा ने बेहतरीन डिफेंस का परिचय देते हुए 123 रनों की पारी खेली और भारतीय टीम को 200 रन के पार पहुंचाने में अग्रणी भूमिका निभाई. क्रिकेट के दिग्‍गजों ने भारतीय टीम की 'नई दीवार' कहे जाने वाले पुजारा की इस पारी की जमकर सराहना की है. पुजारा की इस पारी ने कोलकाता ट्रैफिक पुलिस (Kolkata Traffic Police) को ट्रैफिक नियमों/सिग्‍नल के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया है. पुजारा Cheteshwar Pujara) के शतक के जश्‍न मनाने के फोटो को कोलकाता की पुलिस ने एक व्‍यक्ति की सीट बैल्‍ट लगाकर कार चलाने के फोटो के साथ क्‍लब किया है. इस फोटो के अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्‍ट करते हुए कोलकाता पुलिस ने लोगो को सुरक्षा को लेकर सलाह दी है. इस फोटो के साथ संदेश लिखा है, 'डिफेंस चेतेश्‍वर पुजारा जैसी होनी चाहिए.'

उस्‍मान ख्वाजा के 'फ्लाइंग कैच' की चमक में दब गया पैट कमिंस का यह 'करतब', VIDEO

Ind vs Aus 1st Test: चेतेश्‍वर पुजारा ने हासिल की यह उपलब्धि, राहुल द्रविड़ की बराबरी की..

वैसे, पुजारा पहले भारतीय नहीं हैं जिनके फोटो का इस्‍तेमाल ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता के लिए इस्‍तेमाल किया है. कोलकाता ट्रैफिक पुलिस से पहले जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने वर्ष 2017 में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के फोटो का इस्‍तेमाल सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत किया था. हालांकि बुमराह (Jasprit Bumrah)ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल के उनके नोबॉल वाले फोटो के इस्‍तेमाल को लेकर जयपुर ट्रैफिक पुलिस से नाराजगी जताई थी. जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने बुमराह के नोबॉल के फोटो का इस्‍तेमाल वाहन चालकों को सीमा नहीं लांघने का संदेश देने के लिए किया था. इस पोस्‍टर में एक ओर दो कार सड़क में लाइन के पीछे दिखाई दे रही थीं और दूसरे फोटो में बुमराह का नोबॉल करते हुए फोटो था. इस पोस्‍टर का कैप्‍शन था, 'सीमा का उल्‍लंघन मत करिये. आपके लिए यह भारी साबित हो सकता है.'

वीडियो: पुजारा बोले, विराट और धोनी में यह बात है कॉमन

बुमराह को जयपुर पुलिस का ट्रैफिक के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए उनके फोटो के इस्‍तेमाल का यह तरीका पसंद नहीं आया था. उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा था, 'बहुत बढ़ि‍या जयपुर ट्रैफिक पुलिस, यह बताता है कि देश के प्रति अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन देने के बाद आपको कितना सम्‍मान मिलता है.' उन्‍होंने लिखा था, 'लेकिन चिंता मत करिये मैं गलतियों का मजाक नहीं बनाऊंगा जैसा कि आप लोगों ने बनाया है क्‍योंकि मैं मानता हूं कि इंसान से गलतियां होती हैं. '

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com